10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर स्कॉलरशिप देगा छात्रों को आगे बढ़ने का मौका

भागलपुर: वंचित वर्ग के छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा पाने के लिए नयी राह खुल गयी है. प्रभात खबर अब लाया है मैनेजमेंट एवं आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम. अब तक प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ सिर्फ नवमी और दसवी के छात्रों को मिल रहा था. अब इस नयी योजना के माध्यम से इस वर्ष प्लस […]

भागलपुर: वंचित वर्ग के छात्रों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा पाने के लिए नयी राह खुल गयी है. प्रभात खबर अब लाया है मैनेजमेंट एवं आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम. अब तक प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ सिर्फ नवमी और दसवी के छात्रों को मिल रहा था. अब इस नयी योजना के माध्यम से इस वर्ष प्लस टू की परीक्षा में अपीयर होने वाले तथा इंटर पास छात्रों को भी स्कॉलरशिप मिल सकेगी.

साथ ही पहली बार स्नातक छात्रों के लिए MBA और MCA के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में भी सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति पाने का अवसर होगा. अब बिहार के मेधावी छात्रों के लिए MBA, BBA, एवं BBM जैसे मैनेजमेंट डिग्री कोर्सेज तथा MCA, BCA, एवं BSc-IT जैसे कंप्यूटर साइंस के डिग्री कोर्सेज को करने हेतु एक वृहद छात्रवृत्ति योजना शुरू की जा रही है. इस योजना का उद्देश्य है कि बिहार के छात्र प्लस 2 के बाद बिहार में रहकर बेहतर तकनिकी एवं प्रबंधन की शिक्षा प्राप्त कर सकें एवं प्रतिष्ठित सरकारी एवं मल्टी-नेशनल कंपनियों में अपने करियर की शुरुआत कर सकें.

इंटरमीडीएट पास अथवा अपीयरिंग छात्रों को प्रबंधन के क्षेत्र में BBA एवं BBM के कोर्स को करने का अवसर प्राप्त होगा. इस कोर्स के माध्यम से छात्र विभिन्न संस्थाओं में मार्केटिंग, फाइनांस, अकाउंट्स, सेल्स, एचआर, ऑपरेशन अथवा एडमिनिस्ट्रेशन के विभागों में जॉब पायेंगे. साथ ही छात्रों के पास BCA अथवा BSc-IT के डिग्री कोर्सेज को कभी करने का अवसर होगा. इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र भारत की प्रमुख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलेपर, कंप्यूटर इंजीनियर आदि के जॉब प्राप्त कर सकेंगे. BCA, BBA, BBM तथा BSc-IT के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में कुल 15 छात्रों को सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जायेगी तथा 340 छात्रों को आंशिक छात्रवृत्ति के साथ नगद पुरस्कार दिया जायेगा.
वहीं स्नातक कर चुके अथवा फाइनल ईयर के छात्रों को MBA या MCA कोर्स में नामांकन हेतु 5 छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति तथा 140 छात्रों को आंशिक छात्रवृत्ति के साथ नगद पुरस्कार दिया जायेगा. प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत बीस चयनित छात्रों को पटना के प्रतिष्ठित सिमेज कॉलेज में सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति के साथ पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. उन्हें पटना में डिग्री कोर्स के समयानुसार 2 से 3 वर्ष के लिए निःशुल्क हॉस्टल, भोजन, यूनिफॉर्म एवं किताबों की सुविधा दी जाएगी. रैंकिंग में आने वाले टॉप 20 छात्रों के अतिरिक्त 480 अन्य छात्रों को भी एक लाख रुपये तक की आंशिक छात्रवृत्ति तथा 51000 रुपये तक की नगद छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से सिमेज में सभी पाठ्यक्रमों में सीट फुल हो जा रही है, परंतु आवश्यकता महसूस हो रही थी इन-टेक की क्वालिटी को और रिफाइन करने की. 2012 से सिमेज में नामांकन सिर्फ प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो रहा है. इस छात्रवृत्ति योजना से न सिर्फ वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को लाभ होगा, वरन सिमेज की इनटेक की एवरेज परफॉर्मेंस लेवल में भी सुधार होगा.
प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत इस वर्ष सिमेज कॉलेज द्वारा 20 छात्रों को पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी. प्लस 2 के छात्रों को BBA, BCA, BBM, BSc-IT एवं ग्रेजुएट छात्रों को MBA या MCA के कोर्स को करने का मौका मिलेगा.
इन छात्रों को डिग्री कोर्स के समयानुसार दो से तीन वर्ष तक पटना में निःशुल्क होस्टल, भोजन, यूनिफॉर्म और किताबों की सुविधा दी जायेगी. साथ ही रैंकिंग के आधार पर 480 अन्य छात्रों को भी आंशिक छात्रवृत्ति तथा नगद पुरस्कार दिया जायेगा.
बता दें कि इस फॉर्म की कीमत 100 रुपये हैं. फॉर्म जमा करने की अंतििम तारीख 20 मार्च है. फॉर्म प्रभात खबर व पार्टनर संस्थान के सभी ऑफिसों में उपलब्ध हैं. संपर्क करें- 9334480856, 9835024444, 9334483030 व 9162422930
सिमेज कॉलेज में हैं सारी सुविधाएं
सिमेज कॉलेज ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बिहार में बेहतर फैकल्टी, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बेहतर करिकुलम के साथ नये मापदंड स्थापित किये हैं. सिमेज समूह के कॉलेजों में मगध विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविध्यालय तथा बीआर अम्बेडकर बिहार विश्वविध्यालय के अंतर्गत प्रबंधन एवं कम्प्यूटर साइंस के रेग्युलर डिग्री पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है. सिमेज के BCA और BSc-IT के छात्रों को TCS, WIPRO, HP, ACCENTURE जैसी विश्व की अग्रणी टेक कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है. वहीं मैनेजमेंट के छात्रों को IDEA, AIRTEL, Vodafone, ICICI, AXIS Bank, HDFC Bank, Nikon India, GO Airways, Kotak Mahindra, Samsung, UNICEF, Mcnroe इत्यादि में जॉब मिली है. बिहार से पहली बार TCS ने 58 छात्रों को तथा WIPRO ने 140 छात्रों का चयन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें