भागलपुर : तिलकामांझी पुलिस पिछले तीन दिनों से एक अपहृत लड़की की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार शिवपुरी कॉलाेनी की इंटर में पढ़नेवाली छात्रा घर से लापता हो गयी है. परिजनों ने इस मामले तिलकामांझी में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में परिजनों ने जवारीपुर के एक लड़के पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में अपहृत लड़की की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी है.