केस पेंडिंग होगा, तो अनुसंधानक पर कार्रवाई
Advertisement
सख्ती से लागू होगी शराबबंदी
केस पेंडिंग होगा, तो अनुसंधानक पर कार्रवाई नवगछिया : गलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को बिहपुर, नवगछिया अंचल व नवगछिया मॉडल थाना का निरीक्षण अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से शराबबंदी सख्ती से लागू किया जायेगा. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन की उपस्थिति में उन्होंने […]
नवगछिया : गलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को बिहपुर, नवगछिया अंचल व नवगछिया मॉडल थाना का निरीक्षण अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से शराबबंदी सख्ती से लागू किया जायेगा. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन की उपस्थिति में उन्होंने पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के निर्देश को हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नवगछिया पुलिस जिले में अपराध का ग्राफ काफी कम हुआ है,
यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि थानों में रिर्पोटिंग से दो गुना से ज्यादा पेंडिग केसों की संख्या 25 से अधिक किसी भी हालत में नहीं हो. उन्होंने कहा कि पाकेट डिस्पोजल करने वाले अनुसंधानकर्ता पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. यह अपराध है जिसे किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सप्ताह में दो बार एस ड्राइव करने का निर्देष दिया.
उन्होंने कहा कि जितने भी वारंट कुर्की पड़े हैं, उन्हें हर हाल में निबटाया जाये. पंचायत चुनाव, होली और एक अप्रैल से मद्य निषेध, यह तीनों हमारे लिए चुनौती है, जिस पर नजर रखने के साथ साथ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर पीस कमेटी के गठन के लिए एसपी के साथ-साथ सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह पंचायत स्तर पर सतर्कता समिति का गठन करें. सतर्कता समिति की एक अप्रैल से शराबबंदी में अहम भूमिका होगी.
समिति के गठन की सूचना डीएम को दी जायेगी. टॉल फ्री नंबर के द्वारा शराब की सूचना सतर्कता समिति को देंगे और समिति के सदस्य कार्रवाई कर इसकी सूचना डीएम को देंगे. यह समिति पंचायत चुनाव के साथ-साथ होली में भी विधि व्यवस्था में काम करेगी. खगड़िया के अलावा अन्य कई जिलों में इस समिति का गठन कर लिया गया है. डीआइजी ने तीनों स्थानों पर निरीक्षण के दौरान सभी पंजी को दुरुस्त पाते हुए नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा अपराधियों का फोटो सहित उसके अपराधों की विवरणी तैयार करने के लिए उनकी सराहना की. मौके पर नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, नवगछिया इंस्पेक्टर संजय सुधांषु, बिहपुर इंस्पेक्टर रंजन कुमार, परवत्ता थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार भारती सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement