बिहपुर : थाना क्षेत्र के अरसंडी गांव में पिछले साल आठ सितंबर को पकड़ी गयी तीन मिनी गन फैक्टरी चलाने के मामले में शनिवर को बिहपुर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी अरसंडी गांव के कैलाश मंडल, ललन यादव व बिंदा यादव हैं. फरार रहने के कारण तीनों के विरुद्ध कोर्ट से कुर्की वारंट भी निर्गत हो चुका था.
थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि थाना में इनके खिलाफ मामला दर्ज था. बता दें के छापेमारी में पुलिस ने हथियार बनाने वाले उपकरण व कई अर्द्धनिर्मित हथियार व मैगजीन बरामद किये थे. उस दौरान दो लोगों को गिरफ्ता भी किया गया था. हथियार बनाने वाले दोनो मुंगेर जिला के थे. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.