जगदीशपुर 3 माघी मेला पर आयोजित तीन दिवसीय दंगल के अंतिम दिन शुक्रवार को सबसे रोचक मुकाबला गोसाईंदासपुर के फोटो पहलवान व बेगूसराय के शमशाद पहलवान बीच हुआ. दोनों के बीच घंटों मुकाबला चला और अंत तक अनिर्णित रहा. दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. खुटाहा के मशीकांत पहलवान और कोभारा के चंदन पहलवान के बीच का मुकाबला भी बराबरी पर छूटा. फाइनल में 30 मुकाबले हुए. खुटाहा के मशीकांत पहलवान का सबसे अधिक दबदबा रहा.
मुकाबले के समाप्ति पर पहलवानों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. फोटो व शमशाद पहलवान को दंगल का संयुक्त विजेता घोसित किया गया. द्वितीय पुरस्कार मशीकांत पहलवान और चंदन पहलवान को दिया गया. तृतीय पुरस्कार खुटाहा के रूपेश पहलवान व कोभारा के बंटी पहलवान को दिया गया. प्रथम पुरस्कार में 2001 रुपये नकद के अलावा शील्ड व मेडल दिये गये. द्वितीय पुरस्कार में 1501 रुपये,
शील्ड व मेडल तथा तृतीय पुरस्कार में 1001 रुपये, शील्ड व मेडल दिये गये. मुख्य अतिथि व जिप प्रत्याशी शिव कुमार मंडल, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा व गोनूबाबा धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष शालिग्राम यादव ने पुरस्कार वितरण किये. रेफरी कैलाश यादव एवं बजरंगी यादव, स्कोरर शालिग्राम यादव व उद्घोषक ललन कुमार यादव थे.