भागलपुर : जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 15 जनवरी से मरीजों को नयी दर 100 रुपये के हिसाब से खाना दिया जा रहा है. भोजन का ठेका अंग फाउंडेशन को दिया गया है. कांट्रेक्ट में यह शर्त रखा गया था कि अस्पताल के सभी वार्ड में मरीजों को दिये जाने वाले भोजन का मेन्यू चार्ट लगाया जायेगा. मेन्यू चार्ट 15 जनवरी के पहले ही लगना था, लेकिन 15 जनवरी तो दूर, नये दर से भोजन मरीजों को पिछल्े एक महीने से दिये जा रहे हैं,
लेकिन अब तक मेन्यू चार्ट नहीं लगाया गया है. बता दें कि पहले मरीज को 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भोजन दिया जाता था. 15 जनवरी से 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों को भोजन दिया जा रहा है. गौरतलब है कि अस्पताल में पहले मरीजों को भोजन अंग विकास परिषद एजेेंसी के द्वारा दिया जा रहा था.