उपाध्यक्ष ने कहा, रविवार को भी रहेगी बंदी
Advertisement
दूसरे दिन भी कपड़ा दुकानें बंद भूख हड़ताल
उपाध्यक्ष ने कहा, रविवार को भी रहेगी बंदी भागलपुर : राज्य सरकार द्वारा कपड़े पर वैट लगाने के विरोध में दूसरे दिन शनिवार को भी टेक्सटाइल मर्चेट चेंबर आॅफ कॉमर्स के बैनर तले कपड़ा व्यवसायियों ने कपड़ा दुकान को बंद रखा. सुजागंज बाजार स्थित शर्मा कटरा के बाहर चेंबर के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल की अगुवायी […]
भागलपुर : राज्य सरकार द्वारा कपड़े पर वैट लगाने के विरोध में दूसरे दिन शनिवार को भी टेक्सटाइल मर्चेट चेंबर आॅफ कॉमर्स के बैनर तले कपड़ा व्यवसायियों ने कपड़ा दुकान को बंद रखा. सुजागंज बाजार स्थित शर्मा कटरा के बाहर चेंबर के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल की अगुवायी में व्यापारियों ने धरना दिया और वैट के विरोध में नारा लगाया. धरना स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक मिनट का मौन रखा गया.
धरना स्थल पर अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल, उपाध्यक्ष सुनील जैन, सचिव शिव कुमार साह, संजय सिंहानियां, अनुपम चौधरी, संजय गंगवाल और प्रकाश चोखानी ने वैट के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल भी की. धरना के बाद व्यापारियों ने वैट का पुतला के साथ प्रतिरोध मार्च किया. प्रतिरोध मार्च वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, एमपी द्विवेदी रोड, स्टेशन चौक होते हुए धरना स्थल पर आकर पुतला दहन किया गया.
इनारा चौक पर कपड़ा व्यापारियों ने चाय और चाट बेच कर सरकार के इस फैसले का विरोध किया. दो दिन से कपड़ा व्यवसाय नहीं होने से शहर में करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित हुआ. गुरुवार को भी वैट के विरोध में दुकानें बंद रहेंगी. चेंबर के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि इस बंद के बाद भी अगर सरकार अपने निर्णय को नहीं बदलती है तो फिर टेक्सटाइट मर्चेट चेंबर आॅफ कॉमर्स शहर के सभी व्यवसायी संगठनों के साथ मिल कर पटना टेक्सटाइट मर्चेट चेंबर आॅफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ आगे की रणनीति को लेकर बैठक करेगा.
धरना में शिव कुमार केडिया, विजय कालिका, ओम प्रकाश जैन, विजय केजरीवाल, प्रकाश जैन, शिव कुमार चौधरी, निर्मल पचेरीवाल, रवि बुधिया सहित कपड़ा व्यापारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement