10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटेंडेंस पूरा करें, तभी दे पायेंगे परीक्षा

भागलपुर: अगर उपस्थिति में सीबीएसइ के छात्र डिटेक्शन हासिल नहीं कर पाये, तो उन्हें प्रेक्टिकल एग्जाम लेकर बोर्ड परीक्षा तक में बैठने नहीं दिया जायेगा. बोर्ड ने संबंधित सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है. जारी निर्देश में बोर्ड ने कहा कि प्रेक्टिकल एग्जाम में वहीं छात्र शामिल हो पायेंगे जिनका 75 फीसदी उपस्थिति […]

भागलपुर: अगर उपस्थिति में सीबीएसइ के छात्र डिटेक्शन हासिल नहीं कर पाये, तो उन्हें प्रेक्टिकल एग्जाम लेकर बोर्ड परीक्षा तक में बैठने नहीं दिया जायेगा. बोर्ड ने संबंधित सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है. जारी निर्देश में बोर्ड ने कहा कि प्रेक्टिकल एग्जाम में वहीं छात्र शामिल हो पायेंगे जिनका 75 फीसदी उपस्थिति पूरा रहेगा. अगर उनकी उपस्थिति इससे कम पायी गयी, तो उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से वंचित होना पड़ेगा.
रजिस्ट्रेशन के वक्त दी जायेगी जानकारी : सत्र 2016 से रजिस्ट्रेशन के समय ही इसकी जानकारी छात्र को दे दी जायेगी. सीबीएसइ ने इस बाबत दिशा-निर्देश सभी स्कूलों को दे दिया है. 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्र को किसी भी सूरत में कम से कम 75 फीसदी क्लास करने संबंधी जानकारी दे दी जायेगी और चेता दिया जायेगा कि जो इस मानक को पूरा नहीं करेगा उसे परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जायेगा, जिससे वे बोर्ड परीक्षा से वंचित हो जायेंगे.
नाम स्कूल में और क्लास कोचिंग में की प्रवृत्ति को बंद करने के तहत लिया गया निर्णय :अक्सर देखा-सुना व जाना गया कि छात्र किसी सीबीएसइ स्कूल में अपना नाम लिखवाने के बाद गायब हो जाते हैं और इसकी पढ़ाई किसी नामी-गिरामी कोचिंग संस्थान में करने लगते हैं.

इससे क्वालिटी एजुकेशन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कोचिंग संस्थान प्लस टू की पढ़ाई नहीं कराते, बल्कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते हैं. सीबीएसइ बोर्ड के संज्ञान में यह मामला आया और इस पर अंकुश लगाने के लिए 75 फीसदी क्लास करने की अनिवार्यता को लागू कर दिया.
स्टूडेंट के एलओसी से होगी अटेंडेंस की जांच : सीबीएसइ सत्र 2017 से उन्हीं छात्रों को 10वीं और 12वीं का परीक्षा फार्म भरने देगा, जिनका कम से कम कक्षा में अटेंडेंस 75 फीसदी होगा. छात्र के 75 फीसदी अटेंडेंस हाेने या न होने की जांच सीबीएसइ बोर्ड उसके एलओसी के जरिये करेगा. सीबीएसइ ने स्कूल की पढ़ाई को आवश्यक बताया है.
प्रेक्टिकल एग्जाम की आॅनलाइन मानीटरिंग करेगा सीबीएसइ : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(सीबीएसइ) अब प्रेक्टिकल एग्जाम की मानीटरिंग ऑनलाइन करेगा.

प्रेक्टिकल के सारे काम आनलाइन होगा. फिलहाल प्रेक्टिकल मानीटरिंग का ऑनलाइन काम 2016 से शुरू किया जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून रीजन से इसकी शुरुआत 2016 के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में किया जायेगा. 2016 में यह देहरादून रीजन से शुरू किया जायेगा, लेकिन 2017 से बोर्ड के हर रीजन में यह व्यवस्था शुरू हो जायेगी.
बहानेबाज शिक्षकों पर भी कसी जायेगी नकेल
सीबीएसइ अब एग्जामिनर का लिस्ट ऑनलाइन स्कूलों को भेजेगा. 10वीं और 12वीं के प्रेक्टिकल के लिए जिस टीचर का नाम एग्जामिनर के तौर पर आयेगा, उसे प्रेक्टिकल में शामिल होना ही होगा. शिक्षक अब प्रेक्टिकल से गायब रहने का कोई बहाना नहीं ढूंढ पायेंगे. क्योंकि अब ऑनलाइन ही सीबीएसइ टीचर से प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए सहमति लेगा. अभी तक प्रेक्टिकल संबंधी सारी जानकारी की हार्ड कॉपी सीबीएसइ स्कूलों को भेजता रहा है, लेकिन सीबीएसइ बोर्ड पहली बार प्रेक्टिकल का सारा मटेरियल आॅनलाइन भेजेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें