10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैनाल से इंटक वेल तक पंप सेट से लाया गया पानी

कैनाल से इंटक वेल तक पंप सेट से लाया गया पानी – पानी की आपूर्ति में सुधार – फोटो मनाेज संवाददाता भागलपुर : पिछले एक माह से चले आ रहे जल संकट पर शनिवार को कुछ हद तक काबू पाया गया. शनिवार को हनुमान घाट के गंगा के मुख्यधार से दोनों इंटक वेल तक बनाये […]

कैनाल से इंटक वेल तक पंप सेट से लाया गया पानी – पानी की आपूर्ति में सुधार – फोटो मनाेज संवाददाता भागलपुर : पिछले एक माह से चले आ रहे जल संकट पर शनिवार को कुछ हद तक काबू पाया गया. शनिवार को हनुमान घाट के गंगा के मुख्यधार से दोनों इंटक वेल तक बनाये गये कैनाल में पंप सेट लगा कर पानी भरा गया. शनिवार को छह पंप सेट वाटर वर्क्स में पैन इंडिया एजेंसी द्वारा लाया गया. इनमें से तीन पंप सेट को कैनाल के पास लगाया और उससे इंटक वेल में पानी भरना शुरू किया गया. देर से तीन पंप सेट कैनाल के पास लगाया गया और पानी खींच कर कैनाल तक लाया गया. शनिवार को देर शाम से जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार हुआ. पिछले 10 दिनों से साढ़े सात एमएलडी पानी की सप्लाई होती थी. वहीं शनिवार की देर शाम से जलस्तर तीनों पोखर में तेजी से भरा गया. बुडको के पीआरओ राजीव त्रिवेदी ने कहा कि तीन पंप सेट को गंगा नदी किनारे लगाया गया है. तीन और पंप सेेट को रविवार को लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पानी का स्तर 8.8 एमएलडी तक पहुंच गया गया है. जल व्यवस्था में और सुधार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें