भागलपुर : अचानक पछुआ हवा की गति में आयी तेजी से शनिवार को कनकनी बढ़ गयी. अल सुबह मार्निंग वाॅक करने निकलने वाले लोगों को पिछले कई दिनों के बाद आज ठंड का ज्यादा अहसास हो रहा था. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य देव के दर्शन हो रहे थे, लेकिन आसमान में बादल से दिन भर धूप छांव की स्थिति बनी रही. आम लोगों में वर्षों से यह धारणा बनी हुई है कि मकर संक्रांति तक आसमान में धूप छांव बना रहता है.
लोग ठिठुरते दही, चूड़ा व तिलकूट खाकर त्योहार का आनंद उठाते हैं. मकर संक्रांति के बाद मौसम में गरमी आने लगती है. मौसम वैज्ञानिकों का भी मानना है कि फिलहाल दो तीन दिनों तक भागलपुर व उसके आसपास मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है. सोमवार के बाद ही मौसम में परिवर्तन हो सकता है.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को भागलपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वातावरण में आर्दता 92 प्रतिशत रिकार्ड किया गया. सोमवार के बाद से ही मौसम के मिजाज में बदलाव आने की संभावना है.