23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड नंबर पूछ एकाउंट से 44697 रुपये निकाल लिये

भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज चंपानगर की रहने वाली प्रभा सिंह से एटीएम नंबर और आधार कार्ड नंबर पूछ कर ठगों ने उसके एकाउंट से 44697 रुपये उड़ा लिये. महिला ने ललमटिया थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया है. पीएनबी पटना कह कर कॉल किया था किसी ने : महिला ने बताया […]

भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के साहेबगंज चंपानगर की रहने वाली प्रभा सिंह से एटीएम नंबर और आधार कार्ड नंबर पूछ कर ठगों ने उसके एकाउंट से 44697 रुपये उड़ा लिये. महिला ने ललमटिया थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया है.
पीएनबी पटना कह कर कॉल किया था किसी ने : महिला ने बताया है कि पांच जनवरी को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उसके मोबाइल पर इस नंबर 7547008841 से कॉल आया. उसने बताया कि वह पीएनबी पटना से बोल रहा है. उसने महिला से कहा कि वह अपना एटीएम नंबर और आधार कार्ड नंबर नहीं बतायेगी तो उसका एटीएम तत्काल ब्लॉक कर दिया जायेगा. महिला ने डर से उसे नंबर बता दिया.
एटीएम नंबर बताते ही पैसे निकलने लगे : महिला ने बताया है कि उस व्यक्ति को एटीएम और आधार नंबर बताते ही उसके एकाउंट से पैसे निकलने लगे. उसने बताया कि सुबह पौने नौ बजे से लगभग नौ बजे तक चार बार उसके एकाउंट से पैसे निकाले गये. 9999, 9999, 9999 और 9970 रुपये उसके एकाउंट से निकाल लिये गये. महिला का बैंक एकाउंट एसएम कॉलेज ब्रांच में है. महिला द्वारा एटीएम ब्लॉक कराने के बाद पैसे की निकासी बंद हुई. महिला ने उस व्यक्ति के नंबर पर बाद में कॉल किया तो वह बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें