23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदीपुर में युवक की हत्या कर शव जमीन में गाड़ा

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के ललमटिया बहियार में एक पुलिया के नीचे गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. उस युवक की हत्या कर उसके शव को कीचड़ में गाड़ दिया गया और उसके उपर पत्थर रख दिये गये थे. पुलिस शव को निकाल कर लोदीपुर थाना लेकर आ गयी है. […]

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के ललमटिया बहियार में एक पुलिया के नीचे गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. उस युवक की हत्या कर उसके शव को कीचड़ में गाड़ दिया गया और उसके उपर पत्थर रख दिये गये थे. पुलिस शव को निकाल कर लोदीपुर थाना लेकर आ गयी है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि सुलतानगंज से लापता हुए बोलेरो के ड्राइवर बबलू सिंह का यह शव हो सकता है. बबलू के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
किसानों को सिर्फ पैर दिख रहा था. ललमटिया बहियार में किसान खेत में पटवन कर रहे थे. पुलिया के नीचे पानी कम होते ही कीचड़ के नीचे से किसानों को किसी का पैर दिखाई दिया. काम कर रहे लोगों ने पुलिस को खबर दी. लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को कीचड़ से निकलवाया. लगभग तीन घंटे में शव को वहां से निकाला गया. शव लोदीपुर थाना परिसर में रखा गया है. शव के शरीर में थर्मोकोट का फुल गंजी है, जो सफेद रंग का दिख रहा है.
बबलू सिंह 25 दिसंबर से है लापता. सुलतानगंज के मसदी के रहनेवाले सुधीर यादव की बोलेरो गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर बबलू सिंह 25 दिसंबर से लापता है. 25 दिसंबर को उसने सुधीर की बहन को जीरोमाइल छोड़ा और उसके बाद चार लोगों को लेकर अमरपुर गया था, जिसके बाद से उसका पता नहीं चल पाया है.
28 दिसंबर को हबीबपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी लावारिस अवस्था में मिली पर बबलू का पता नहीं चल पाया. सुलतानगंज के आदर्शनगर के रहनेवाले बबलू की पत्नी ने मंगलवार को सुलतानगंज थाना में पति की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें सुधीर यादव के अलावा चार अज्ञात को नामजद किया गया है.
सुनसान ललमटिया बहियार बन रहा खतरनाक क्षेत्र. ललमटिया बहियार पिछले कुछ समय में खतरनाक इलाका साबित हो रहा है.
पिछले महीने अकबरनगर के इंटर के छात्र की हत्या भी ललमटिया बहियार के ही एक पुलिया पर कर दी गयी थी. गुरुवार को मिला शव भी ललमटिया बहियार के ही एक पुलिया के नीचे से मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बहियार सुनसान होने की वजह से शाम के बाद वह रास्ता काफी खतरनाक हो जाता है. उस रास्ते पर अपराधियों का अड्डा लग जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें