भागलपुर . सुंदरवती महिला महाविद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सात जनवरी को किया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. कॉलेज के छात्रावास के एक हॉल को स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. यहां दो बेड की सुविधा होगी. इसके लिए प्राथमिक उपचार से संबंधित कीट की खरीदारी हो चुकी है.
कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीना रानी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन टीएमबीयू कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे और प्रतिकुलपति प्रो एके राय संयुक्त रूप से करेंगे. विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा झा होगी.
इस मौके डॉ रेखा झा के महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य मामले को लेकर व्याख्यान होगा. प्रतिदिन तीन से चार घंटा केंद्र में डॉ रेखा झा समय देंगी. स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से कॉलेज की लगभग आठ हजार छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.