भागलपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम, भागलपुर के वरीय मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार झा ने बताया कि बहुप्रतीक्षित पॉलिसी जीवन लाभ का शुभारंभ सोमवार से होगा. यह एक इंडोमेंट प्लान है, जिसमें काफी कम समय तक प्रीमियम का भुगतान कर लंबे समय के लिए जोखिम सुरक्षा का लाभ लिया जा सकता है.
संवाददाता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय में किया गया था. वरीय मंडल प्रबंधक झा ने बताया कि इस पॉलिसी को आठ वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के व्यक्ति 10, 15 या 16 वर्ष की प्रीमियम अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं. इसमें जोखिम सुरक्षा का लाभ 16, 21 या 25 वर्षों के लिए लिया जा सकता है. 10 साल की पॉलिसी में प्रीमियम 10 साल भरना होगा और जोखिम सुरक्षा 16 वर्ष तक रहेगी और परिपक्वता राशि 16 साल का टर्म पूरा होने पर मिलेगा.
ठीक इसी तरह से 15 साल की पॉलिसी में प्रीमियम 15 साल तक देना होगा और जोखिम सुरक्षा 21 वर्षों तक रहेगी. परिपक्वता राशि 21 साल का टर्म पूरा होने पर मिलेगा. 16 साल की पॉलिसी में भी प्रीमियम 16 साल तक भरना होगा और जोखिम सुरक्षा 25 वर्षों तक रहेगी. परिपक्वता राशि 25 वर्ष का टर्म पूरा होने पर मिलेगा. यह पॉलिसी दो लाख बीमा धन से प्रारंभ होती है और जीवन श्री पॉलिसी का नया रूप है. यह पॉलिसी बोनस पर आधारित है और प्रतिवर्ष बोनस की राशि पॉलिसी में दी जाती है.
इसमें ऋण की सुविधा और कर लाभ भी प्राप्त होगा. पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु की स्थिति में बीमित राशि के रूप में डिफाइंड मृत्यु लाभ और यदि कोई अंतिम अतिरिक्त बोनस हो, उस राशि का योग देय होगा. वरीय मंडल प्रबंधक झा ने बताया कि इस पॉलिसीमनी बैक नहीं है. पॉलिसी सरेंडर तीन साल पर किया जा सकता है. प्रीमियम बंद होने से दो साल तक रिवाइवल किया जा सकता है. संवाददाता सम्मेलन में प्रबंधक विपणन मानस रंजन साहू, प्रबंधक (विक्रय) संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.