अभिमान से खतरनाक है मद : हीरामणि-मानस सद्भावना सम्मेलन के छठे दिन उमड़ी महिला व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की भीड़फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरपद का मद बड़े-बड़े को हो जाता है. लोगों को ऐसी बातों से बचने की जरूरत है. अभिमान उतना खतरनाक नहीं है, जितना मद. अभिमान सत्य का बोध कराता है. पद का भान होना ही अभिमान है. मेरे जैसा कोई नहीं, मेरे बराबर कोई नहीं है ही मद है. उक्त बातें 1992 से मानस सद्भावना सम्मेलन में लगातार बनारस से पधार रहीं मानस कोकिला हीरामणि ने सोमवार को सम्मेलन के छठे दिन कही. मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में आयोजित सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे कथा वाचकों के प्रवचन सुनने के लिए महिला व बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी. प्रात: छह बजे देशी दवाखाना के निदेशक डॉ देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में योग प्रशिक्षण शिविर लगा, इसमें डॉ सुबोध गुप्ता ने योग का प्रशिक्षण दिया. सम्मेलन के दूसरे सत्र में सुष्मिता, पंडित अरुण शुक्ला, महामंत्री विजय कुमार सिंह, घनश्याम ने एक से एक भजन गाये. भोपाल से पधारे अंजनी शरण नंदन ने कहा कि रामचरित मानस में श्रीराम के जीवन को आदर्श बताया गया है, इसे यदि लोग अपने जीवन में उतारे, तो कोई दु:ख नहीं होगा. अयोध्या से पधारे स्वामी रामकिंकर दास ने कहा कि संस्कार का ज्ञान किसी शिक्षण संस्थान में नहीं मिल सकता, बल्कि मां-पिता व सच्चे गुरु ही दे सकते हैं. इस दौरान चित्रकुट धाम से पधारे महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज व पंडित रघुनंदन ठाकुर ने भी प्रवचन किये. समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि सुंदरकाण्ड महापरायण यज्ञ की समाप्ति पर महाप्रसाद का आयोजन होगा. मौके पर प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे, उपाध्यक्ष नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रेस प्रवक्ता महेश प्रसाद राय, सचिव उमेश प्रसाद साह, संयोजक हरिकिशोर सिंह कर्ण, संयुक्त सचिव सदीप कुमार सिंह, प्रणव दास, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अभिमान से खतरनाक है मद : हीरामणि
अभिमान से खतरनाक है मद : हीरामणि-मानस सद्भावना सम्मेलन के छठे दिन उमड़ी महिला व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की भीड़फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरपद का मद बड़े-बड़े को हो जाता है. लोगों को ऐसी बातों से बचने की जरूरत है. अभिमान उतना खतरनाक नहीं है, जितना मद. अभिमान सत्य का बोध कराता है. पद का भान होना ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement