साहेबगंज -जमालपुर रेेलखंड पर जुगवा गिरोह का आतंक – दो भाई के पकड़े जाने के बाद भी गिरोह के सक्रिय सदस्य कर रहे हैं अपना काम – सबौर सहित कई थाने में है जुगवा गिरोह पर मामला दर्ज संवाददाता भागलपुर : साहेबगंज से लेकर जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर जुगवा मंडल गिरोह का आतंक है. यात्रियों के सामान लेने से लेकर,पर्स काटने और अपहरण कर हत्या करना इस गिरोह का पेशा है. सबसे बड़ी बात है कि इस गिरोह का मास्टर माइंड जुगवा तो है ही, लेकिन गिरोह की कमान जुगवा की मां के हाथ में है. इसी सप्ताह एसटीएफ के हत्थे चढ़े जुगवा के दो भाई और उसके सदस्य को गिरफ्तार किया था, लेकिन जुगवा फिर भी हाथ नहीं आया. लैलख गांव में अभी भी इस गिरोह के सदस्य का आतंक सिर चढ़ कर बोलता है. दो साल पहले जुगवा का खाैफ इस कदर था कि शाम होते ही लोग अपने घर के अंदर बंद हो जाते थे. इसी गांव के मुखिया के बेटे का अपहरण कर लिया गया था. बाद में गांव के लोगों ने साहस का परिचय देते हुए जुगवा को गांव से खदेड़ दिया था और उसके घर को तहस-नहस कर दिया था. लेकिन आज भी गांव में जुगवा का डर है. गांव में आज भी जुगवा के चलते पुलिस कैंप लगा हुआ है. जुगवा और उसके भाई पर लैलख, सबौर सहित कई थाना में मामला दर्ज है. इस रेलखंड पर यात्रियों में जुगवा गिरोह का आतंक इस कदर है कि यात्री डरे सहमे रहते हैं. भागलपुर जीआरपी के थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल कहते हैं कि जीआरपी में जुगवा व उसके गिरोह पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है. लेकिन लैलख गांव के महलदार गिरोह श्रवण महलदार, अर्जुन महलदार, सुशील मंडल गिरोह के मामले दर्ज हैं. इस गिरोह पर यात्रियों के सामान उड़ाने और मोबाइल छीनने के मामले दर्ज हैं.
BREAKING NEWS
साहेबगंज -जमालपुर रेेलखंड पर जुगवा गिरोह का आतंक
साहेबगंज -जमालपुर रेेलखंड पर जुगवा गिरोह का आतंक – दो भाई के पकड़े जाने के बाद भी गिरोह के सक्रिय सदस्य कर रहे हैं अपना काम – सबौर सहित कई थाने में है जुगवा गिरोह पर मामला दर्ज संवाददाता भागलपुर : साहेबगंज से लेकर जमालपुर-मुंगेर रेलखंड पर जुगवा मंडल गिरोह का आतंक है. यात्रियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement