शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो गुरुवार की तुलना में 0.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. पछुआ हवा दोपहर बाद से ही कंपकंपी का एहसास कराने लगी. न्यूनतम तापमान भी गुरुवार को 9.0 डिग्री सेल्सियस की तुलना में तीन डिग्री लुढ़क गया और 6.0 डिग्री पर आ गया.
आर्द्रता 98 प्रतिशत और पछुआ हवा की स्पीड एक किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही. मौसम विभाग का कहना है कि अभी इसी तरह सुबह-शाम और रात सर्द और दिन का पारा 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिन में धूप निकलने से लाेगों को राहत रहेगी.