भागलपुर: डीएम प्रेम सिंह मीणा ने अनुसूचित जाति (एससी)-अनुसूचित जनजाति (एसटी) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज लंबित मामलों के अनुसंधान में पुलिस पदाधिकारी को तेजी लाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने अनुसंधान कार्य को शीघ्र पूर्ण कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई करने को कहा. डीएम शुक्रवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ले रहे थे. बैठक में बताया गया कि इस अधिनियमन के तहत पूर्व में दर्ज मामलों में न्यायालय द्वारा आरोपियों को दोषी करार दिया जा रहा है. इस अधिनियम के तहत वर्तमान में नवगछिया पुलिस जिला में 30 मामालों का अनुसंधान चल रहा है.
इनमें से 25 मामले इसी वर्ष दर्ज किये गये हैं. इसी प्रकार भागलपुर पुलिस जिला में इस अधिनियम के अंतर्गत 23 मामले अनुसंधान के अंतर्गत हैं. इसमें से 20 मामले इसी वर्ष दर्ज किये गये हैं. डीएम ने सभी लंबित मामले में अनुसंधान कार्य शीघ्र पूर्ण कर दोषियों को सजा दिलाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया शेखर कुमार, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी ललन सिंह, मध्याह्न् भोजन प्रभारी इष्टदेव महादेव सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.