10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत: सबसे अधिक बैंक से जुड़े वादों के हुए निबटारे

राष्ट्रीय लोक अदालत: सबसे अधिक बैंक से जुड़े वादों के हुए निबटारे विभिन्न बेंच में 588 वादों पर कराये गये समझौते लोक अदालत में जुटे थे 15000 से अधिक पक्षकार वरीय संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को सबसे अधिक बैंक से जुड़े वाद पेश हुए. इसमें 15 अलग-अलग बैंक ने अपने चल रहे वाद […]

राष्ट्रीय लोक अदालत: सबसे अधिक बैंक से जुड़े वादों के हुए निबटारे विभिन्न बेंच में 588 वादों पर कराये गये समझौते लोक अदालत में जुटे थे 15000 से अधिक पक्षकार वरीय संवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को सबसे अधिक बैंक से जुड़े वाद पेश हुए. इसमें 15 अलग-अलग बैंक ने अपने चल रहे वाद को आपसी समझौता से निबटारा के लिए सूचीबद्ध किया था. बैंक के पेश वाद के आधार पर लोक अदालत ने करीब 15000 पक्षकार को नोटिस जारी किया था. विधिक सेवा प्राधिकार ने सबसे अधिक अलग-अलग बैंक के वाद को लेकर पीठ का गठन किया था. इl पीठ में पूरे दिन पक्षकार व संबंधित बैंक प्रतिनिधि का जमावड़ा लगा रहा. प्राधिकार के आयोजन में कई बैंक ऋण के पुराने मामला को पीठ न्यायाधीश ने बड़े ही सरल अंदाज में सुलझाया. इसमें पीठ-23 की अदालत में चल रही सुनवाई में वादी रंजीत कपड़े की फेरी करता था तथा उसके लिये लोन पर समझौते की राशि दाे लाख रुपये से अधिक तय हुई. वादी ने प्रति माह होनेवाले 4000 के आय से 2000 रुपये प्रति माह राशि देकर कुल समझौता राशि की अदायगी की बात कही. पीठ के न्यायाधीश सहित अन्य सदस्य बड़े ही सहज तरीके से उसकी समस्या सुनकर बैंक प्रतिनिधि के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रहे थे. बैंक से जुड़े बेंच व निबटाये वाद पंचम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक राज के नेतृत्व में अधिवक्ता संपा कुमारी व सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार द्वारा बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित वाद के लिए गठित. निबटाये वाद: 44, समझौता राशि: 2227248 रुपये सप्तम अपर जिला सत्र न्यायाधीश चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ता काशीनाथ मिश्रा द्वारा इलाहाबाद बैंक से संबंधित वाद के लिए निबटाये वाद: 28, समझौता राशि: 4653400 रुपये अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश प्रथम अंजनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ता सरस्वती कुमारी व सामाजिक कार्यकर्ता रेशमा कुमारी द्वारा पंजाब व सिंध बैंक से जुड़े वाद के लिए गठित.निबटाये वाद: 8, समझौता राशि: 1500 रुपये अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ सह अवर न्यायाधीश षष्टम आरती कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता कमला कोमल व सामाजिक कार्यकर्ता सत्यजीत मिश्रा द्वारा एसबीआइ, रासमेक की विभन्नि शाखा से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटाये वाद: 44, समझौता राशि: 3705150 रुपये अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम सह अवर न्यायाधीश तृतीय सगीर आलम के नेतृत्व में अधिवक्ता ज्ञान मोहन प्रसाद लाल व सामाजिक कार्यकर्ता प्रिय रति द्वारा एसबीआइ भागलपुर, जगदीशपुर, सुलतानगंज व अन्य शाखा से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटाया वाद: 35, समझौता राशि: 1003500 रुपये अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सप्तम सह अवर न्यायाधीश अष्टम अमित रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में अधिवक्ता बीना कुमारी दास व सामाजिक कार्यकर्ता रमण साह द्वारा इंडियन ओवरसीज बैंक से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटाया वाद: 4, समझौता राशि: 915662 रुपये अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अष्टम सह अवर न्यायाधीश नवम कुमार गुंजन के नेतृत्व में अधिवक्ता संजीव झा व सामाजिक कार्यकर्ता ममता कुमारी द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटारा वाद: 6, समझौता राशि: 163000 रुपये अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम सह अवर न्यायाधीश दशम रचना राज के नेतृत्व में अधिवक्ता मो अब्दुल हसीब व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विनय कुमार गुप्ता द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटारा वाद: 14, समझौता राशि: 338050 रुपये अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बारह सह अवर न्यायाधीश तेरह सुलेख झा के नेतृत्व में अधिवक्ता सांत्वना गुप्ता व सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा ग्रामीण बैंक भागलपुर शहर व जगदीशपुर से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटारा वाद: 35, समझौता राशि: 1067198.65 रुपये रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद मंडल व सामाजिक कार्यकर्ता सुजाता कुमारी द्वारा ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व रेलवे न्यायालय से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटारा वाद: 36, समझौता राशि:17300 रुपये अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मो सलीम के नेतृत्व में अधिवक्ता रतद्रिं मोहन भादुरी व सामाजिक कार्यकर्ता रफत बानो द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 107 व 144 सीआरपीसी से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटारा वाद: 7, समझौता राशि: 72300 रुपये मुंसफ प्रथम दिपांजन मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना कुमारी द्वारा कैनरा बैंक से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटारा वाद: 9, समझौता राशि: 498000 रुपये मुंसफ दोयम दीपक कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ता राज वीरेंद्र नारायण व सामाजिक कार्यकर्ता फरहत जबी बानो द्वारा मनरेगा, ग्राम कचहरी, उपभोक्ता फोरम, इंडसलैंड बैंक से जुड़े वाद के लिए गठित. निबटारा वाद: 5, समझौता राशि: 293672 रुपये प्राथन न्यायिक दंडाधिकारी किशोर न्यायालय राजीव रंजन रमण के नेतृत्व में अधिवक्ता ओमप्रकाश तिवारी व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सुनीता कुमारी द्वारा यूको बैंक, किशोर न्याय बोर्ड से जुड़े वाद के लिए गठित.निबटारा वाद: 185, समझौता राशि: 7612300 रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें