सत्र के फेर में फंसे छात्र, तीन साल का कोर्स पांच साल मेंआखिर विवि क्यों दौड़े छात्र-3-पिछले कई वर्षों से हो रही एकेडमिक कैलेंडर लागू करने की घोषणाफोटो : टीएमबीयू कीसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पेंडिंग रिजल्ट व अन्य लंबित मामलों से जूझ रहा है. सत्र लेट होने से छात्र परेशान हैं. स्नातक एक साल, तो पीजी का सत्र डेढ़ साल पीछे चल रहा है. सत्र नियमित नहीं होने से छात्र बाहर जाकर उच्च स्तरीय शिक्षा लेने से वंचित हो रहे हैं. दूसरे विश्वविद्यालयों के रेगुलर छात्रों को यहां नामांकन नहीं मिल पा रहा है. विवि सूत्रों के अनुसार सत्र लेट होने का मुख्य कारण रिजल्ट पेंडिंग है. दूसरा कारण परीक्षा विभाग के रजिस्ट्रेशन, कंप्यूटर विभाग और कॉलेज के आपसी तालमेल नहीं होने से एडमिट कार्ड में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर गलत भरा जाता और छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग होता है. पेंडिंग रिजल्ट निष्पादन में छह माह से एक साल तक लग जाता है. केस स्टडीमुंगेर से आये छात्र विक्रम कुमार ने बताया कि पीजी में नामांकन कराने छात्र सेवा केंद्र काउंटर पर आये थे. पता चला कि पीजी सत्र दो साल पीछे चल रहा है. कर्मचारी ने बताया कि सत्र 2014 -16 के तहत नामांकन लिया जा रहा है. नामांकन के लिए सोचना पड़ रहा है. घर वालों से बात करने के बाद ही पीजी में नामांकन लेंगे.कहते हैं शिक्षक परीक्षा विभाग हो या फिर अन्य विभाग के लोग, उन्हें ईमानदारी से काम करने की जरूरत है. गैर जिम्मेदार तरीके से काम करने से रिजल्ट पेंडिंग होगा और सत्र लेट होगा. एकेडमिक कैलंडर लागू किया जाये. कैलेंडर के अनुसार निर्धारित तिथि पर परीक्षा फॉर्म भरा जाये, परीक्षा संचालित हो और समय से रिजल्ट प्रकाशित हो. पेंडिंग रिजल्ट को एक माह के अंदर निष्पादन किया जाये.डॉ एचके चौरसिया, शिक्षक टीएनबी कॉलेजपेंडिंग रिजल्ट से छुटकारा तभी होगा, जब सत्र सुधरेंगे. सही समय पर नामांकन होने से रिजल्ट भी समय पर आयेगा. सत्र लेट होने से छात्रों की परेशानी बढ़ेगी. तमाम चीजों को ठीक करने के लिए कॉलेज से लेकर पीजी विभाग के पदाधिकारी को टीम वर्क बना कर काम करने की आवश्यकता है. इससे विवि प्रशासन को काम करने में आसानी होगी.डॉ केष्कर ठाकुर, विभागाध्यक्ष मैथिली विभागपरीक्षा विभाग में दलाल हावी है. विभाग के कर्मचारी व दलाल की मिलीभगत से पेंडिंग रिजल्ट का खेल चल रहा है. रिजल्ट सुधार ने नाम पर छात्र-छात्राओं से पैसे वसूले जाते हैं. परीक्षा विभाग के कंप्यूटर विभाग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जाती है, ताकि छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो. लगातार स्नातक व पीजी का सत्र लेट चल रहा है. हालत में सुधार नहीं होने पर यहां के छात्र दूसरे विवि से पढ़ाई करेंगे. सोमू राज, अध्यक्ष विवि छात्र समागम विश्वविद्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, तो अगले साल दिसंबर तक मास्टर डिग्री का सत्र नियमित हो जायेगा. विवि प्रशासन नये साल के एकेडमिक कैलेंडर में सत्र रेगुलर करने पर फोकस कर रहा है. विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर है. प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू
BREAKING NEWS
सत्र के फेर में फंसे छात्र, तीन साल का कोर्स पांच साल में
सत्र के फेर में फंसे छात्र, तीन साल का कोर्स पांच साल मेंआखिर विवि क्यों दौड़े छात्र-3-पिछले कई वर्षों से हो रही एकेडमिक कैलेंडर लागू करने की घोषणाफोटो : टीएमबीयू कीसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पेंडिंग रिजल्ट व अन्य लंबित मामलों से जूझ रहा है. सत्र लेट होने से छात्र परेशान हैं. स्नातक एक साल, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement