– प्राथमिकता के आधार पर क्षमता के अनुरूप मिलेगा काम, ग्राम विकास विभाग के सचिव ने दिये निर्देश
– मनरेगा की नयी मार्गदर्शिका में एचआइवी संक्रमित कमजोर समूहों की विशेष श्रेणी में शामिल
भागलपुर: एचआइवी से संक्रमित लोगों को मनरेगा की विशेष सूची में रखा गया है. इन्हें क्षमता के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर कार्य उपलब्ध कराया जायेगा. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों व उप विकास आयुक्त को पत्र भेज कर निर्देशित किया है. पत्र में कहा गया है कि मनरेगा की नयी मार्गदर्शिका में कमजोर समूहों को विशेष श्रेणी में चिह्न्ति किया गया है. इसी श्रेणी में एचआइवी संक्रमित व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है. इन विशेष श्रेणियों को मनरेगा में शामिल कर रोजगार देने के लिए विशेष योजना तैयार करने एवं अलग-अलग कार्यनीति तैयार करने को कहा गया है.