19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगारंग प्रस्तुतियों से छात्राओं ने बांधा समां

रंगारंग प्रस्तुतियों से छात्राओं ने बांधा समां -आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय का खेलकूद समारोह का समापनसंवाददाता, भागलपुरआनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर का विद्यालय स्तरीय खेलकूद समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमाें की प्रस्तुतियां देकर शमां बांध दिया. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद […]

रंगारंग प्रस्तुतियों से छात्राओं ने बांधा समां -आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय का खेलकूद समारोह का समापनसंवाददाता, भागलपुरआनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर का विद्यालय स्तरीय खेलकूद समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमाें की प्रस्तुतियां देकर शमां बांध दिया. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सुबह नौ बजे वरिष्ठ पत्रकार किशोर झा, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्रा, सचिव नरेश खेतान, कोषाध्यक्ष अतुल ढांढनियां, विभाग प्रचारक आशीष रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. फीता काट तथा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया. मैराथन दौड़ खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, रेलवे स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, घंटाघर चौक, बूढ़ानाथ चौक होते हुए विद्यालय परिसर में जाकर समाप्त हो गया. मैराथन में विद्यालय के छात्र, गण्यमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व अभिभावकाें ने हिस्सा लिया. खेलकूद समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश रंजन थे. इस अवसर पर आगत अतिथि नरेश कुमार खेतान, डॉ शैलेश्वर प्रसाद काे बुके देकर स्वागत किया गया. समारोह के दौरान हुए विविध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य रामजी सिन्हा, डॉ अजीत पांडेय, चंद्रचूड़ झा, शिव कुमार यादव, रवींद्र कुमार झा, अजीत सिन्हा, राजेश रंजन, खेल आचार्य वीरेंद्र, अशोक, रंजन, संजीत, अच्युतानंद, जैनेंद्र, अभिनंदन, मनोज, संजीव, ममता, रश्मि, मंजू आदि मौजूद थीं. वॉलीबॉल में आनंद की टीम बनी चैंपियनवॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल(किशोर वर्ग) में कप्तान आनंद प्रणव की टीम विजयी रही. विजयी टीम में विक्रम वासु, सूर्यकांत प्रताप, प्रसेनजीत सिंह, विक्रांत वासु, राहुल कुमार, सुमित प्रभात, सोनू कुमार, अमन गोयका रहे. उपविजेता की टीम में राकेश रोशन, प्रिंस कुमार, जय प्रकाश, आरव उपाध्याय, जयराम कुमार, अंकित कुमार, अमन तिवारी, अनुराग सिंह रहे. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों काे पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक अंशुमान कुमार व राजेश कुमार थे. चीफ रेफरी की भूमिका राहुल मेहता ने निभायी. खेल प्रमुख विरेंद्र कुमार राय थे.प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय तृतीयटेबल टेनिस(शिशु वर्ग) अरनव कुमार अरबिंद कुमार रिशु भारतीटेबल टेनिस(बाल वर्ग) आयुष सिंह आयुष डोकानियां विशाल कुमारटेबल टेनिस(किशोर वर्ग) अंकित शुक्ला आनंद राज गणेश राज बैडमिंटन(भैया) कक्षा 6-8 अंकित राज शुभम कुमार शुभम कुमार(बाल एवं किशोर वर्ग) कक्षा 6-10 श्रेया कुमारी वैष्णवी अग्रवाल राधिका नंदाकिशोर वर्ग(भैया) कक्षा 9-10 प्रसेनजीत सिंह सूर्यकांत प्रताप सौरभ कुमारतरूण वर्ग(भैया) 11-12 राकेश रोशन गंगा मुर्मू शिवम कुमारतरूण वर्ग(बहन) 11-12 स्वाति सानू सुरभि सरीन संजना कुमारी शतरंजबाल वर्ग करण कुमार संदीप कुमार विक्की कुमारकिशोर वर्ग शुभम कुमार आकाश कुमार अंकित चौधरीतरूण वर्ग अभिषेक मिश्रा सुजीत कुमार कुणाल कुमारतरूण वर्ग(बहन) वर्षा अंकिता रीतिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें