20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी सख्त, जगदीशपुर में बालू माफियाओं पर कसेगी नकेल

आइजी सख्त, जगदीशपुर में बालू माफियाओं पर कसेगी नकेल जगदीशपुर और बांका में अवैध बालू के उठाव पर आइजी ने डीआइजी को एक्शन लेने के लिए कहा जगदीशपुर में धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध कारोबारआइजी बच्चू सिंह मीणा ने डीआइजी से कार्रवाई करने को कहा आइजी ने जून में छापेमारी की थी, काफी […]

आइजी सख्त, जगदीशपुर में बालू माफियाओं पर कसेगी नकेल जगदीशपुर और बांका में अवैध बालू के उठाव पर आइजी ने डीआइजी को एक्शन लेने के लिए कहा जगदीशपुर में धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध कारोबारआइजी बच्चू सिंह मीणा ने डीआइजी से कार्रवाई करने को कहा आइजी ने जून में छापेमारी की थी, काफी मात्रा में अवैध बालू की बरामदगी हुई थीएसएसपी ने भी खनन विभाग के साथ मिल कर संयुक्त छापेमारी करने की बात कही है फोटो आज के डेट में फाइल फोटो वरीय संवाददाताभागलपुर : जगदीशपुर बालू माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी पुलिस ने एक बार फिर से कर ली है. खनन विभाग और थाना स्तर पर बालू माफियाओं के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद अब जोनल आइजी बच्चू सिंह मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा को भागलपुर और बांका में अवैध बालू के कारोबारियों के खिलाफ एक्शन कार्रवाई करने के लिए कहा है. जगदीशपुर में रोजाना 50 ट्रक से ज्यादा अवैध बालू का उठाव होता है जिससे हर महीने सरकार को 39 लाख का नुकसान हो रहा है. एसएसपी विवेक कुमार ने भी खनन विभाग के साथ मिल कर संयुक्त रूप से छापेमारी की बात कही है.तैयारी के साथ करें छापेमारी, बहाने न बनायेंजगदीशपुर थाना के एक अधिकारी ने कहा है कि बालू माफिया पर हाथ डालने का मतलब लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ना है. इस बात पर आइजी नाराज हुए और कहा कि थाने की एक गाड़ी लेकर कोई जायेगा और कहेगा कि लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया तो यह बहाना होगा. उन्होंने 18 जून की छापेमारी के बारे में बताया कि उसमें काफी संख्या में पुलिस बल शामिल था और छापेमारी में काफी मात्रा में बालू की जब्ती हुई थी. उनका कहना है कि छापेमारी जब भी हो पूरी तैयारी के साथ हो. जोनल आइजी बच्चू सिंह मीणा ने इसी साल 18 जून को 200 की संख्या में पुलिस बल के साथ जगदीशपुर और भागलपुर-बांका के बॉर्डर इलाके में छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद उस इलाके में काफी दिनों तक अवैध बालू का उठाव बंद हो गया था. ये गंठबंधन है खतरनाक जगदीशपुर और बांका के प्रतिबंधित घाटों पर अवैध बालू के उठाव में अक्सर बालू माफिया, पुलिस और रंगदारों का गंठजोड़ सामने आता रहा है. इसमें खनन विभाग के कुछ अधिकारियों के शामिल होने की भी चर्चा होती रही है. एसएसपी विवेक कुमार ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर संयुक्त छापेमारी की बात कही पर खनन विभाग के अधिकारी ने एसएसपी से इस मसले पर बात करना भी उचित नहीं समझा. यह भी पता चला है कि बालू घाटों पर रंगदारी भी वसूली जा रही है. प्रति ट्रैक्टर चलान के साढ़े छह सौ रुपये की जगह एक हजार वसूला जा रहा है. इसके अलावा प्रत्येक ट्रैक्टर दो सौ रुपये अलग से रंगदारी वसूली जाती है. जब्त बालू बेचे जाने की बात सामने आयी थीआइजी बच्चू सिंह मीणा के नेतृत्व में बालू घाटों पर हुई छापेमारी में काफी मात्रा में अवैध बालू जब्त किया गया था. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में उसे रखा गया था. कुछ दिनों बाद जब्त बालू के कम होने के बाद पता चला कि उसे बेच लिया गया है. पुलिस की निगरानी में रखा गया बालू किसने और कैसे बेचा यह जांच का विषय है पर इसकी जांच कभी शुरू ही नहीं हुई. वर्जन, फोटो आइजी की जगदीशपुर और बांका में अवैध बालू के उठाव और बालू माफियाओं के सक्रिय होने को लेकर मैंने डीआइजी से बात की है और उन्हें एसपी से बात कर कार्रवाई करने के लिए कहा है. छापेमारी जब भी हो तो पूरी तैयारी के साथ. जून में मैंने छापेमारी की थी उस समय अवैध बालू लदे कई ट्रैक्टर पकड़ाये थे. कार्रवाई हुई थी. – बच्चु सिंह मीना, जोनल आइजी मैंने अवैध बालू के कारोबार को लेकर थाना प्रभारी से बात की है. पुलिस के वरीय अधिकारी से बात नहीं की है पर जल्दी पुलिस के बड़े अधिकारियों से कार्रवाई को लेकर बात करूंगा. – लाल बिहारी प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें