भागलपुर : नीतीश सरकार के गठन के बाद पुलिस डिपार्टमेंट एक्शन में आ गया है. अपराध नियंत्रण को लेकर सीएम के सख्त निर्देश को देखते हुए भागलपुर जोन के आइजी बच्चू सिंह मीणा ने सभी नौ पुलिस जिलों के अपराध का लेखा-जोखा तैयार कराया है.
जिलों में लंबित केसों की संख्या, जिलों में लंबित नक्सल मामले, एसडीपीओ के पास लंबित केसों की संख्या और जिलों में लंबित सांप्रदायिक मामलों की संख्या का रिकाॅर्ड तैयार किया गया है. आइजी ने जिलों के एसपी व एसडीपीओ को जल्दी एक्शन में आने का निर्देश दिया है.
उन्होंने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि वे ज्यादा संख्या में केस लंबित रखनेवाले डीएसपी को अगले 15 दिनों में लंबित केसों की संख्या कम करने को कहें. ऐसा नहीं कर पानेवाले डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
सांप्रदायिक मामले सबसे ज्यादा जमुई में लंबित : केसों के निष्पादन में बेगूसराय पुलिस सबसे फिसड्डी है जहां लंबित केसों की संख्या सर्वाधिक 1896 है. नक्सली से संबंधित केसों को लंबित रखने में जमुई आगे है जबकि सांप्रदायिक केसों के लंबित होने में भी जमुई ही आगे है. देखें पेज 06 भी