10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक के लिए आसपास भी हैं खूबसूरत जगह

पिकनिक के लिए आसपास भी हैं खूबसूरत जगहफोटो : फाइल-कहीं सैलानियों के स्वागत में हो रही है सजावट, तो कहीं सज-धज कर तैयार संवाददाता, भागलपुर सैर-सपाटे व पिकनिक का मौसम आ गया है. शहर में कुछ ऐसे धरोहर व भ्रमण करने के स्थान हैं, जहां पर देश ही नहीं, विदेश के भी सैलानी घूमने आते […]

पिकनिक के लिए आसपास भी हैं खूबसूरत जगहफोटो : फाइल-कहीं सैलानियों के स्वागत में हो रही है सजावट, तो कहीं सज-धज कर तैयार संवाददाता, भागलपुर सैर-सपाटे व पिकनिक का मौसम आ गया है. शहर में कुछ ऐसे धरोहर व भ्रमण करने के स्थान हैं, जहां पर देश ही नहीं, विदेश के भी सैलानी घूमने आते हैं. इतना ही नहीं आसपास इलाके के लोग भी यहां घूमने व पिकनिक मनाने की तैयारी का प्लान कर सकते हैं. विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में तो अभी से ही सैकड़ों की संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से जैन धर्मावलंबियों का घूमने के लिए आना शुरू हो गया है. कुप्पाघाट संत मेंहीं आश्रमयहां पर महर्षि मेंहीं का आश्रम है. यहां पर लोगों की श्रद्धा है. इसके अलावा यहां मनोरम प्राकृतिक दृश्य है. हरेक वर्ष यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटते हैं. यहां पर स्कूली बच्चों को घूमने के लिए लाना शुरू हो चुका है. यहां पर भी सुरक्षा का ख्याल करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में भगवान महावीर समेत जैन के सभी 24 तीर्थंकर की संगमरमर की प्रतिमा बनायी गयी है. यह 12वें तीर्थंकर वासुपूज्य की जन्म स्थली होने के कारण यहां पर विशाल संगमरमर की प्रतिमा बनायी गयी है. यहां की फुलवारी भी लोगों को आकर्षित करती है. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया कि देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले जैन यात्रियों व अन्य सैलानियों की सुविधा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. साल का पहला दिन भगवान वासुपूज्य के दर्शन व पूजा में लगाने की भावना से यहां पर तीर्थयात्री बड़ी संख्या में पधार रहे हैं. लाजपत चिल्ड्रेन पार्क शहर के मध्य स्थित लाजपत चिल्ड्रेन पार्क में सालों भर युवाओं की भीड़ जुटती है. यहां पर नवंबर दिसंबर व जनवरी माह में अधिक भीड़ जुटती है. ठंड के दस्तक देने के बाद ही युवाओं का आना शुरू हो गया है. प्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया कि यहां पर लाइटिंग व फूलों की गलीचा की सजावट की गयी है. साथ ही बच्चों के मनोरंजन की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. यहां पर खासकर शाम को रंगीन लाइट की सजावट लोगों इस ठंड में आने को आकर्षित करेगी.टिल्हा कोठीटिल्हा कोठी में भी कई युवा नववर्ष को घुमने आते हैं, लेकिन यहां की स्थिति जीर्ण-शीर्ण है. सीढ़ियों की बनावट तो अच्छी है, लेकिन इस पर कूड़े-करकट फैले हुए हैं. सैंडिस कंपाउंड सह जयप्रकाश उद्यानसैंडिस कंपाउंड व जयप्रकाश उद्यान की सफाई व सजावट सामान्य है. बावजूद इसके लोगों की संख्या बढ़ी है. सैंडिस कंपाउंड में हरेक वर्ष ठंड शुरू होते ही अलग-अलग स्वयंसेवी संस्था मेला का आयोजन करते हैं. इस बार भी राष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो चुका है. नववर्ष पर शहर के रंगकर्मी व अन्य कलाकार सांस्कृतिक मेला का आयोजन करते हैं. बूढ़ानाथ मंदिर व पार्कऐतिहासिक महत्व रखने वाला बूढ़ानाथ मंदिर भी दूर-दूर के श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र स्थल है. त्रेता युग में भगवान श्रीराम के कुलगुरु वशिष्ठ द्वारा स्थापित बूढ़ानाथ को देखने के लिए भी दूसरे प्रांतों से संत व अन्य श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां पर ठंड के दिनों में प्रवचन व अन्य धार्मिक आयोजन होता है. यहां पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें