भागलपुर: प्रदेश की कुल जनसंख्या में 2.92 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाला भागलपुर जिला का जनसंख्या घनत्व बिहार के औसत जनसंख्या घनत्व से भी अधिक है. जनसंख्या घनत्व के मामले में भागलपुर प्रदेश का 15वां बड़ा जिला है. यही नहीं घनत्व के मामले में भागलपुर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र जैसे कई प्रदेशों को भी पछाड़ रहा है.
जिला में एक वर्ग किलोमीटर में 1180 लोग निवास करते हैं, जबकि बिहार का औसत जनसंख्या घनत्व 1102 है. भागलपुर जिला का जनसंख्या वृद्धि दर 25.13 प्रतिशत है, जो कि पटना के वृद्धि दर 22.34 प्रतिशत से काफी अधिक है.
बिहार का औसत जनसंख्या वृद्धि दर भी इससे कम 25.07 प्रतिशत ही है. पिछले दिनों जारी हुए जनगणना संबंधी आंकड़ों पर गौर करें, तो पता चलता है कि जनसंख्या के मामले में अपने से कई बड़े जिलों को भी जनसंख्या घनत्व के मामले में भागलपुर पछाड़ रहा है.
भागलपुर की कुल जनसंख्या 30,32,266 है. इससे यह काफी बड़ा जिला हो गया, जिसकी जनसंख्या 43,79,383 है, लेकिन घनत्व के मामले में यह जिला भागलपुर से काफी पीछे है. यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में मात्र 880 लोग ही रहते हैं. इसी तरह जनसंख्या के मामले बड़ा जिला पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया व कटिहार का जनसंख्या घनत्व भी भागलपुर से बहुत ही कम है.