20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपनों के घर में खुशहाल होगा परिवार

सपनों के घर में खुशहाल होगा परिवार -प्रभात खबर की ओर से ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर का समापन -प्रोपर्टी फेयर में 13 कंपनी व रियल एस्टेट ग्रुप ने लिया हिस्सा -दूसरे दिन भी उमड़ी घर की चाह रखने वाले ग्राहकों की भीड़-आसपास के जिलों व झारखंड के लोगाें ने भी की शिरकत फोटो नंबर :आशुतोष […]

सपनों के घर में खुशहाल होगा परिवार -प्रभात खबर की ओर से ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर का समापन -प्रोपर्टी फेयर में 13 कंपनी व रियल एस्टेट ग्रुप ने लिया हिस्सा -दूसरे दिन भी उमड़ी घर की चाह रखने वाले ग्राहकों की भीड़-आसपास के जिलों व झारखंड के लोगाें ने भी की शिरकत फोटो नंबर :आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरअपने सपनों घर को बसाने के इच्छुक लोग रविवार को होटल चिन्मय इन्न में प्रभात खबर की ओर से आयोजित ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर के दूसरे दिन पहुंचे. उनका कहना था कि अपने सपनों घर में परिवार खुशहाल होगा, जिंदगी जीने का मजा भी कुछ और होगा. दूसरे दिन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, रमण साह आदि ने शिरकत की. जिले के विभिन्न प्रखंड ही नहीं, आसपास के जिलों व झारखंड के भी ग्राहकों ने प्रॉपर्टी फेयर में लगे विभिन्न स्टॉल पर प्लॉट व फ्लैट की जानकारी ली. इतना ही नहीं कई लोगों ने सस्ते में सुविधाजनक फ्लैट देख कर मौके पर ही तुरंत बुकिंग करा ली. मालूम हो कि प्रॉपर्टी फेयर में 13 कंपनी व रियल एस्टेट ग्रुप ने हिस्सा लिया. दूसरे दिन पूर्णिया, बांका, जमुई, मुंगेर, साहेबगंज, गोड्डा समेत जिले के विभिन्न प्रखंड कहलगांव, पीरपैंती, सुलतानगंज, नवगछिया आदि के लोगों ने भी प्रॉपर्टी फेयर में अपने घर के लिए विभिन्न रियल एस्टेट कंपनी व ग्रुप को विजिट किया. संडे का हुआ सही इस्तेमाल प्रॉपर्टी फेयर में आये देश के नामचीन रियल एस्टेट कंपनी व ग्रुप को देख कर ग्राहकों का उत्साह बढ़ गया और वह कह उठे संडे का सही इस्तेमाल यहां आकर हुआ. प्रभात खबर की नयी व अच्छी पहल है, जिससे आधुनिक भागलपुर को बनाने में सहायक सिद्ध होगा. लोगों का कहना था फेयर में महानगरीय रियल एस्टेट कंपनी ने हिस्सा लिया. जो नोएडा, पटना, देवघर, दिल्ली आदि शहरों में सारी सुविधाओं से लैस फ्लैट उपलब्ध करा रहा है. स्क्रीन पर घर का सीन देख चहक रहे थे लोगएलइडी स्क्रीन पर घर व गार्डन का सीन देख ग्राहक चहक रहे थे. खास कर परिवार के साथ आये बच्चों का कहना था, क्या पापा इसी तरह होगा अपना घर. कुछ स्टॉल पर लगे एलइडी व घर के मॉडल का बढ़ते क्रेज को देख कर दूसरे रियल एस्टेट कंपनी वाले भी घर का आकर्षक मॉडल अपने स्टॉल पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें