विधायक के एकाउंटेंट राजेश के घर चोरी, उड़ाये जेवर -भीमा को शक के आधार पर पूछताछ के लिए लाया आदमपुर थाना- चोरी गये डिब्बे में एक लाख से अधिक के सोना व चांदी के थे जेवर संवाददाता,भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-21 दीप नगर में राजेश कुमार साह पिता स्व शिव नारायण साह के घर बुधवार की देर रात करीब नौ बजे चोरी हुई है. भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के एकाउंटेंट राजेश कुमार ने चोरी की घटना को लेकर आदमपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ एक शादी समरोह में शामिल होने घर से दोपहर बाद करीब तीन बजे निकले थे. रात का खाना खाकर करीब रात 10 बजे घर लौटे, तो देखा कि घर में रखा जेवर का डिब्बा गायब है. डिब्बा में दो भर सोने और करीब 700 ग्राम चांदी के जेवर थे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्या-क्या लिया है अभी सही से पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद वह कुछ लोगों के साथ आदमपुर थाना आ गये हैं. पड़ोस के ही एक लड़का भीमा को पूछताछ के लिए लाया थानाआदमपुर थाना में पड़ोस के ही लड़के भीमा को शक के आधार पर पूछताछ के लिए लाया गया है. कहा जा रहा है कि पहले भी चोरी की कई घटनाओं में भीमा पर आरोप लग चुका है. राजेश कुमार साह ने बताया कि घर के ही सामने मेरी एक दुकान है. दुकान पर मां बैठती है. मां का कहना है कि वह करीब आठ बजे रात में घर के अंदर गयी थी. घर में बत्ती जलायी, तो उस समय तक सब कुछ ठीकठाक ही था. उनको शक है कि चोरी की घटना करीब नौ बजे रात की है.
BREAKING NEWS
विधायक के एकाउंटेंट राजेश के घर चोरी, उड़ाये जेवर
विधायक के एकाउंटेंट राजेश के घर चोरी, उड़ाये जेवर -भीमा को शक के आधार पर पूछताछ के लिए लाया आदमपुर थाना- चोरी गये डिब्बे में एक लाख से अधिक के सोना व चांदी के थे जेवर संवाददाता,भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-21 दीप नगर में राजेश कुमार साह पिता स्व शिव नारायण साह के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement