कार्ड से मिलेगी जानकारी, अच्छी उपज कैसे लें -जिन खेतों की मिट्टी की चलंत प्रयोगशाला ने की है जांच, उसका बनेगा मिट्टी हेल्थ कार्ड- पांच दिसंबर को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कृषि विभाग करेगा वितरण- 2000 से अधिक किसानों की खेतों की मिट्टी की हुई है जांच संवाददाता, भागलपुरकिसानों को उनके खेतों की मिट्टी कितनी उर्वर है और खेतों में चलंत जांच प्रयोगशाला में हुई मिट्टी जांच में कृषि विभाग ने क्या पाया, इसकी जानकारी के लिए उन्हें मिट्टी जांच हेल्थ कार्ड दिया जायेगा. कृषि विभाग द्वारा जिले के सभी 16 प्रखंडों के किसान के खेतों की मिट्टी की जांच की गयी है. पांच दिसंबर को होनेवाले विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर यह कार्ड बांटा जायेगा. जिले के सभी प्रखंड में पांच दिसंबर को एक शिविर आयोजित कर कार्ड बांटा जायेगा. किसानों को उस कार्ड में उनकी मिट्टी में कमी और उसकी भरपाई के लिए सुधार करने की जानकारी कार्ड के माध्यम से दी जायेगी. किसानों को यह भी बताया जायेगा कि मिट्टी की कमी दूर करने के लिए कौन से पदार्थ के इस्तेमाल की आवश्यकता है. 16 प्रखंड में लगभग दो हजार से भी अधिक किसानों के बीच हेल्थ कार्ड बांटा जायेगा. कार्ड बनाने की तैयारी कृषि विभाग के मिट्टी जांच प्रयोगशाला में शुरू कर दी गयी है. आधे से अधिक कार्ड बन कर तैयार हो गये हैं. जो बचे हैं उसे पूरा किया जा रहा है. हर किसान का नाम व पता और मिट्टी में कमी को कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है. हर प्रखंड के किसानों का चार्ट भी बन कर तैयार हो गया है. अब शिविर में बांटा जाना बाकी है. कोट :पांच दिसंबर को होनेवाले विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कार्ड बांटा जायेगा. जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर यह कार्ड दिया जायेगा. अरविंद झा, जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर
BREAKING NEWS
कार्ड से मिलेगी जानकारी, अच्छी उपज कैसे लें
कार्ड से मिलेगी जानकारी, अच्छी उपज कैसे लें -जिन खेतों की मिट्टी की चलंत प्रयोगशाला ने की है जांच, उसका बनेगा मिट्टी हेल्थ कार्ड- पांच दिसंबर को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कृषि विभाग करेगा वितरण- 2000 से अधिक किसानों की खेतों की मिट्टी की हुई है जांच संवाददाता, भागलपुरकिसानों को उनके खेतों की मिट्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement