जेएलएनएमसीएच के अलावा भी है शहर में उच्च क्वालिटी चिकित्सा सेवा संवाददाता, भागलपुर वैसे तो भागलपुर शहर में अभी तक रोगियों को सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की सुविधा, एमआरआई जांच, कार्डियेक यूनिट सेंटर आदि की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी है, लेकिन आज गंभीर बीमारियों व दुर्घटना के शिकार रोगियों के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा कई नर्सिंग होम व प्राइवेट क्लिनिक हैं, जहां अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध है. अगर देखा जाये तो पूर्वी बिहार के मरीजों के लिए भागलपुर शहर चिकित्सा का हब बन चुका है. भागलपुर में तातारपुर में रहमान ट्रामा सेंटर, केके नर्सिंग होम, हीलिंग टच नर्सिंग होम, तपस्वी नर्सिंग होम, अंगिका नर्सिंग होम, रक्षिता नर्सिंग होम, जीवनदीप नर्सिंग होम, प्रीति मेमोरियल नर्सिंग होम, सिद्वार्थ मेमोरियल मेटरनिटी सेंटर आदि बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में तेजी से अागे बढ़ रहा है. इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाले नर्सिंग होम व प्राइवेट क्लिनिक शहर में आज भी पटना की पारस व रुबेन प्राइवेट हॉस्पिटल की तरह अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक भी प्राइवेट हॉस्पिटल नहीं है. आज भी न्यूरो, हार्ट, कार्डियेक आदि जैसी गंभीर बीमारियों की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है. बावजूद इसके शहर में अलग-अगल क्षेत्राें में कई ऐसे नर्सिंग होम व प्राइवेट क्लिनिक हैं, जो पूर्वी बिहार के रोगियों को हाइटेक चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है. एनेस्थीसिया के लिए डॉ महेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ सुशील कुमार के प्राइवेट क्लिनिक में आईसीयू की सुविधाएं उपलब्ध है. गायनी के लिए डॉ विभा चौधरी की तपस्वी नर्सिंग होम, डॉ प्रतिभा सिंह की हीलिंग टच, डॉ सीमा सिन्हा की रक्षिता नर्सिंग होम, डॉ रोमा यादव की सिद्धार्थ मेमोरियल मेटरनिटी सेंटर व अर्चना झा क्लिनिक सेंटर हैं. सर्जरी के लिए हीलिंग टच, तपस्वी नर्सिंग होम, आस्था पॉली क्लिनिक हैं. मेडिसिन चिकित्सा में केके नर्सिंग होम, अंगिका क्लिनिक,आश्रय नर्सिंग होम हैं. हड्डी रोग में रहमान ट्रामा सेंटर, डॉ सोमेन चटर्जी क्लिनिक, प्रीति मेमोरियल हॉस्पिटल हैं. मनोरोग में डॉ अरुण सिन्हा क्लिनिक, नेत्र रोग के लिए पीके सिघानियां क्लिनिक, चंद्रशेखर साह क्लिनिक हैं. शिशु रोग के लिए डॉ आरके सिन्हा क्लिनिक, डॉ अजय कुमार सिंह क्लिनिक, डॉ पीके यादव क्लिनिक, डॉ मनोज सिघानियां क्लिनिक आदि प्रमुख हैं.
BREAKING NEWS
जेएलएनएमसीएच के अलावा भी है शहर में उच्च क्वालिटी चिकत्सिा सेवा
जेएलएनएमसीएच के अलावा भी है शहर में उच्च क्वालिटी चिकित्सा सेवा संवाददाता, भागलपुर वैसे तो भागलपुर शहर में अभी तक रोगियों को सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की सुविधा, एमआरआई जांच, कार्डियेक यूनिट सेंटर आदि की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी है, लेकिन आज गंभीर बीमारियों व दुर्घटना के शिकार रोगियों के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement