सजा देवोत्थान का बाजार-देवोत्थान आज, बाजार में पूजन सामग्री के लिए उमड़ी भीड़फोटो नंबर : मनोज संवाददाता, भागलपुर देवोत्थान एकादशी को लेकर शनिवार को बाजार में रौनक रही. बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए ग्राहकों की अच्छी भीड़ थी. ग्राहकों ने ईख, शकरकंद, सुथनी, अदरक गाछ, हल्दी गाछ, कवरंगा, पनियाला, पसरट्टा एवं पांच प्रकार के फल की खरीदारी की. पूजन सामग्री दामसूप 60 से 80 रुपये जोड़ाडलिया 100 से 130 रुपये पीसअदरक गाछ दो रुपये पीसहल्दी गाछ दो रुपये पीससुथनी 10 रुपये प्रति सौ ग्रामशकरकंद 10 रुपये पाव घघरा बीज 10 रुपये सौ ग्रामकूसी मटर 12 रुपये सौ ग्राम पसरौटा दो रुपये पुड़ियापनियाला दो रुपये पीसआंवला दो रुपये पीसकवरंगा दो रुपये पीसअल्ता पत्ता पांच रुपये बंडल बद्धी एक से पांच रुपये पीस सिंदूर 10 रुपये भरीटाभ 30 रुपये जोड़ा ईख 10 रुपये प्रति डंडा नारियल 30 से 60 रुपये जोड़ामेवा 12 से 15 रुपये सौ ग्रामकेला 10 से 30 रुपये दर्जनसेब 60-80 रुपये किलोनारंगी 30 से 40 रुपये किलोअनार 100 से 120 रुपये किलोमौसमी 40 रुपये किलोव्रतियों की तैयारीरविवार को व्रती भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करेगी. इससे पहले गंगा स्नान कर दिन भर व्रत रखेगी. रात्रि में खुले जगह आंगन में रंगोली सजायेगी. धूप-दीप प्रज्वलित कर शकरकंद,सुथनी, सिंधाड़ा समेत पांच फलों का भोग लगाया जायेगा. दूसरे दिन सोमवार को विधि-विधान से व्रत तोड़ कर व्रती भोजन ग्रहण करेगी. इस दिन भगवान सत्य नारायण की कथा सुनते हैं. इसके बाद मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि शुरू होता है.
BREAKING NEWS
सजा देवोत्थान का बाजार
सजा देवोत्थान का बाजार-देवोत्थान आज, बाजार में पूजन सामग्री के लिए उमड़ी भीड़फोटो नंबर : मनोज संवाददाता, भागलपुर देवोत्थान एकादशी को लेकर शनिवार को बाजार में रौनक रही. बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए ग्राहकों की अच्छी भीड़ थी. ग्राहकों ने ईख, शकरकंद, सुथनी, अदरक गाछ, हल्दी गाछ, कवरंगा, पनियाला, पसरट्टा एवं पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement