जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे, करेंगे विकास कार्य : अजीत शर्मा संवाददाता, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मंत्री बनना है या नहीं, यह हाइकमान तय करेंगे. लेकिन भागलपुर की जनता ने जिस विश्वास से चुना है उस पर खरे उतरेंगे. निश्चित तौर पर विकास का कार्य होगा और जनता के दिशा-निर्देश के अनुरूप विकास कार्य किया जायेगा. विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया था. उन्होंने कहा कि 24 साल का इतिहास है कि भाजपा भागलपुर सीट से हारी नहीं थी. लेकिन जनता ने इस बार विकास को ध्यान में रख कर वोट दिया. उन्होंने कहा कि मेरे हिस्से का वोट विजय साह को गया. उन्होंने बताया कि यह मामूली लड़ाई नहीं थी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास हुआ, उस पर जनता ने मोहर लगा दिया. उन्होंने सोनिया व राहुल गांधी की भी प्रशंसा की. उन्होंने शहरवासियों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं भी दिया, वे भी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि जदयू और राजद के सहयोग से महाजीत मिली. मौके पर पूर्व सचिव डाॅ मृत्युंजय सिंह गंगा, अभिषेक चौबे, कोमल सृष्टि आदि उपस्थित थे.शिक्षा क्षेत्र में विकास पहली प्राथमिकता विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि विकास कार्य की प्राथमिकता की सूची में सबसे ऊपर शिक्षा को रखा गया है. गरीब बच्चे अंगरेजी माध्यम में पढ़ाई कर सके, इसके लिए सरकार स्कूल में भी निजी स्कूल के समान अंगरेजी माध्यम में शिक्षण की व्यवस्था शुरू करायी जायेगी. निजी स्कूल पर नियंत्रण नहीं है, उस पर विशेष फोकस रहेगा. सरकारी स्कूल की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हूं, उस पर फाेकस रहेगा. समय-समय पर शिक्षक को ट्रेनिंग की जरूरत है. अच्छे शिक्षक की बहाली होनी चाहिए. बुनकरों को लेकर कराया जायेगा सम्मेलन उन्होंने कहा कि बुनकरों को लेकर सम्मेलन कराया जायेगा. राहुल गांधी और गुलाम नवी आजाद से बात हुई है. बुनकरों की स्थिति में सुधार लाया जायेगा. अगले छह माह में दिखेगा विकास कार्य विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अगले छह माह में शहर का विकास कार्य दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि 13 छठ घाटों की सीढ़ी नहीं बनवा सके, मगर योजना स्वीकृत हो गयी है. इस बार छठ पर नहीं बन पाया है, जिससे दुखी है और जनता से मांगी मांगते हैं. मगर, अगली बार सीढ़ी होकर जनता अर्घ्य देने जायेगी. बाकी बचे घाट को भी स्वीकृत करायेंगे. उन्होंने कहा कि जाम से निजात, फ्लाइ ओवर ब्रिज आदि का काम होगा.
BREAKING NEWS
जनता के वश्विास पर खरे उतरेंगे, करेंगे विकास कार्य : अजीत शर्मा
जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे, करेंगे विकास कार्य : अजीत शर्मा संवाददाता, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मंत्री बनना है या नहीं, यह हाइकमान तय करेंगे. लेकिन भागलपुर की जनता ने जिस विश्वास से चुना है उस पर खरे उतरेंगे. निश्चित तौर पर विकास का कार्य होगा और जनता के दिशा-निर्देश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement