घाट पर बनेगा कंट्रोल रूम, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम तसवीर: सुरेंद्र व विद्यासागर -डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी विवेक कुमार ने किया मुआयना – बरारी सीढ़ी घाट पर विभाग को मछली के जाल को जल्द हटाने का भेजा जायेगा पत्र वरीय संवाददाता, भागलपुरजिलाधिकारी आदेश तितरमारे और एसएसपी विवेक कुमार ने सोमवार को काली पूजा विसर्जन व छठ पर्व से पहले घाटों का मुआयना किया. इस दौरान बरारी घाट से चंपानाला तक एक-एक करके श्रद्धालुओं के मुख्य रूप से भीड़ वाले घाट में सुविधाओं का जायजा लिया. जहां-जहां सुविधाओं में कमी दिखाई दी, वहां पर नगर निगम के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. नाथनगर के चंपानाला में पानी की कमी के सवाल पर डीएम ने कहा कि पर्व से पहले हनुमान डैम से पानी छोड़ा जायेगा. डीएम व एसएसपी की टीम के साथ जिला प्रशासन से अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, डीसीएलआर सुबीर रंजन, गोपनीय प्रभारी चंदन कुमार के अलावा नगर निगम प्रबंधक व स्वास्थ्य प्रबंधक भी साथ थे. डीएम ने बताया कि घाट पर श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधा दी जायेगी. पर्व के दौरान घाटों पर कंट्रोल रूम बनेगा और वहां पर महिलाओं के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जायेगी. दौरे में डीएम ने श्रीरामपुर घाट के चचरी पुल का भी मुआयना किया. यहां पर दुर्गा पूजा विसर्जन में पुल टूट गया था. उन्होंने विशेष तौर पर पुल निर्माण निगम को मरम्मत करने का निर्देश दिया. विभिन्न घाट का मुआयना व दिये निर्देश बरारी घाट: यहां पर जर्जर शौचालय को दुरुस्त कराया जाये. महिलाओं का चेंजिंग रूम हो, ताकि उन्हें नहाने के बाद दिक्कत नहीं हो. घाट पर लाइट व साउंड की व्यवस्था की जाये और पर्व पर नौका से नदी में पेट्रोलिंग करायी जाये. घाट की सफाई कार्य जल्द पूरा कराया जाये. बरारी सीढ़ी घाट: यहां पर वन विभाग को मछली पकड़ने के लिए लगे जाल को हटाने का पत्र लिखा जायेगा. घाट से लेकर मुख्य सड़क पर लाइट व साउंड की सुविधा दी जायेगी. मुआयना के दौरान कृष्णा मंदिर की जीर्ण व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. लंच घाट: यहां जमीन को समतल कराया जायेगा, जिससे छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को सुविधा हो. गंदगी को लेकर भी विशेष हिदायत दी गयी. बूढ़ानाथ मंदिर घाट: घाट पर गंदगी की तुरंत सफाई करायी जाये और घाट पर जल्द से जल्द जलस्तर पर्याप्त हो जायेगा. चंपानाला: यहां पर घाट की सफाई के साथ पर्याप्त गंगा का जल स्तर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
घाट पर बनेगा कंट्रोल रूम, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम
घाट पर बनेगा कंट्रोल रूम, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम तसवीर: सुरेंद्र व विद्यासागर -डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी विवेक कुमार ने किया मुआयना – बरारी सीढ़ी घाट पर विभाग को मछली के जाल को जल्द हटाने का भेजा जायेगा पत्र वरीय संवाददाता, भागलपुरजिलाधिकारी आदेश तितरमारे और एसएसपी विवेक कुमार ने सोमवार को काली पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement