19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएनबी कॉलेज में छात्र से मारपीट

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग से कुछ दूरी पर शनिवार को करीब एक बजे दिन में वेस्ट ब्लॉक छात्रावास के छात्रों ने पार्ट टू के छात्र विक्रांत कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें विक्रांत का सिर व पीठ कई जगहों पर कट गया. घटना से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी […]

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग से कुछ दूरी पर शनिवार को करीब एक बजे दिन में वेस्ट ब्लॉक छात्रावास के छात्रों ने पार्ट टू के छात्र विक्रांत कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
इसमें विक्रांत का सिर व पीठ कई जगहों पर कट गया. घटना से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. छात्र-छात्राएं भागने लगे. बीच-बचाव करने गये जंतु विज्ञान विभाग के कर्मचारी को भी लाठी से पीट दिया. लगभग आधा घंटा तक हंगामा होता रहा.
परीक्षा बीच में छोड़ पेट्रोल बहना किया बंद : पिटाई की खबर सुन छात्र विक्रांत के दोस्त व समर्थक कॉलेज परिसर में जुट गये और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने लगे. सूचना पर कॉलेज के प्राचार्य व विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने छात्र जितेंद्र कुमार व अमन कुमार को हिरासत में लिया है.
पुलिस दोनों छात्रों से पूछताछ कर रही है. छात्र विक्रांत ने पुलिस को बताया कि जंतु विज्ञान विभाग में पार्ट टू की सेंटअप परीक्षा चल रही थी. बाइक विभाग के सामने में लगा रखी थी. कमरे की खिड़की से बाइक नजर आ रही थी. तभी आराेपित छात्र मंजीत और उसका दोस्त सौरभ बाइक के नजदीक पहुंचा और टंकी का पाइप खोल दिया. टंकी से पेट्रोल बहने लगा. उसने परीक्षा को बीच में छोड़ कर बाइक का पेट्रोल बंद किया.
50 छात्रों ने कर दिया हमला : विक्रांत ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने पर वह बाहर निकला, तो उक्त दोनों लोग सामने से बाइक से जा रहे थे. दोनों को राेका और पेट्रोल बहाने का कारण पूछने लगा. तभी दोनों लोग पिटाई करने लगे. कुछ देर में मंजीत और उसके दोस्त सौरभ सहित लगभग 50 छात्रों ने लोहे के रॉड, खनती, हथौड़ी व लाठी से हमला कर दिया. सारा कुछ जंतु विज्ञान विभाग के पास हुआ. मारपीट के दौरान जंतु विज्ञान विभाग के कर्मचारी भी बचाव करने आये, लेकिन छात्रों ने उनको भी पीट दिया. विभाग के दूसरे शिक्षकों ने भी हंगामा रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन शिक्षकों की बात नहीं सुनी गयी. पीड़ित छात्र ने विवि थाना में मंजीत, सौरभ सहित दर्जनों छात्र पर रिपोर्ट दर्ज करायी है.
विभागाध्यक्ष करेंगे घटना की जांच : कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, कॉलेज नियम के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यहां तक के ऐसे छात्रों को कॉलेज से निकालने पर भी विचार किया जायेगा. एक साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन गंभीर है. जिस छात्रा को परेशान किया जा रहा था, उसे सीधे कॉलेज प्रशासन को गुप्त रूप से बताना चाहिए ताकि इस तरह की घटना कॉलेज परिसर में दोबारा नहीं हो. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष से कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें