14 नवंबर से लगने लगेगा वार्ड 19 में होल्डिंग नंबर प्लेट- हैदराबाद की कंपनी वार्ड का सर्वे कर प्लेट लगायेगी-फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुर होल्डिंग टैक्स की चोरी को रोकने के लिए नगर निगम हर घर में नंबर प्लेट लगाने जा रहा है. घरों में नंबर प्लेट लगाने का काम 12 नवंबर से शुरू हो जायेगा. वार्ड 19 से होल्डिंग नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू हो जायेगा. प्लेट लगाने का काम हैदराबाद की कंपनी रिमोट सेसिंग स्टूमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. इस कंपनी को एक साल पहले निगम द्वारा हर वार्ड का सेटेलाइट सर्वे और डोर-टू-डोर सर्वे का काम दिया गया था. कंपनी द्वारा सेटेलाइट सर्वे का काम किया जा चुका है. अब डोर-टू डोर सर्वे का काम किया जा रहा है. 51 वार्ड में से आधे से अधिक वार्ड में सर्वे का काम हो गया है. जिन वार्ड का सर्वे हो गया है उस वार्ड में होल्डिंग प्लेट नंबर लगाया जा रहा है. यह नंबर इस तरह का है कि दूर से ही इसे पढ़ा जा सकता है. मेयर दीपक भुवानियां से शुक्रवार को निगम कार्यालय में जाकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने मुलाकात की और होल्डिंग प्लेट लगाने के बारे में बात की . उन्होंने बताया मेयर से कहा कि आप के ही वार्ड 19 से ही प्लेट लगाने का काम शुरू किया जायेगा. प्लेट लगाने को लेकर मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि र वार्ड के हर घर में इस प्लेट को लगाया जायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड 19 से नंबर प्लेट लगाने का काम एजेंसी के द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सर्वे में होल्डिंग नंबर बढ़ेगा. अभी लगभग 72 हजार होल्डिंग है. उन्होंने बताया कि हर घर में नंबर लग जाने से टैक्स चोरी को रोका जा सकेगा. सर्वे में हर घर के नंबर को निगम कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है, ताकि टैक्स वसूली के समय कोई घर छूटे नहीं.
BREAKING NEWS
14 नवंबर से लगने लगेगा वार्ड 19 में होल्डिंग नंबर प्लेट
14 नवंबर से लगने लगेगा वार्ड 19 में होल्डिंग नंबर प्लेट- हैदराबाद की कंपनी वार्ड का सर्वे कर प्लेट लगायेगी-फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुर होल्डिंग टैक्स की चोरी को रोकने के लिए नगर निगम हर घर में नंबर प्लेट लगाने जा रहा है. घरों में नंबर प्लेट लगाने का काम 12 नवंबर से शुरू हो जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement