भागलपुर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खंड बिहारी गांव में विजयादशमी से लापता बालक रतन (5) की लाश गांव के ही एक नहर में मिली है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पानी में लाश ज्यादा दिन रहने से सड़ गयी है.
लाश को मुंगेर से पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया है. रतन के पिता प्रमोद सिंह ने बताया कि विजयादशमी की शाम आरती के दौरान रतन अचानक लापता हो गया था. इस संबंध में स्थानीय थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अपने स्तर से भी प्रमोद ने अपने पुत्र की तलाश की, लेकिन रतन का पता नहीं चला. अचानक 13 दिन बाद 27 अक्तूबर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि नहर में एक बच्चे की लाश उतरा रही है.
पानी से लाश निकालने के बाद उसकी पहचान रतन के रूप में हुई. प्रमोद ने बताया कि रतन के सिर पर चोट का निशान है. उसे किसी ने मार कर नहर में फेंक दिया है. हालांकि उससे किसी की दुश्मनी नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.