भगवान एक, स्वरूप अनेक – बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में राम कथा का शुभारंभ फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुर 48 वर्षों से लगातार धार्मिक आयेाजन करना बड़ी बात है. 17 वर्षों से समिति की ओर से इसे बृहत रूप दिया गया है. इस बार श्रीराम कथा के साथ श्रीमद भागवत कथा होगी. उक्त बातें रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर के महंत शिव नारायण गिरि ने बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में श्रीराम कथा ज्ञान समिति की ओर से चतुर्दश राम कथा सह नवाह परायण पाठ के शुभारंभ पर कही. कार्यक्रम का उद्घाटन महंत शिव नारायण गिरि एवं मुख्य संरक्षक बाल व्यास पंडित विजय शंकर चतुर्वेदी ने किया. मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने प्रवचन के दौरान कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण एक ही हैं. भगवान एक होते हैं, लेकिन स्वरूप अलग-अलग. इस दौरान भजन गाकर उन्होंने लोगों को भाव-विभोर कर दिया. मुख्य अतिथि पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव ने महिलाओं को भगवती स्वरूप मानते हुए लोगों से महिला सशक्तीकरण में सहयोग की अपील की. मंच संचालन डॉ केसरी सिंह ने किया. एके दत्ता ने बताया कि उज्जैन के महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद जी महाराज का आगमन हुआ, जो सोमवार से प्रवचन करेंगे. सोमवार को दोपहर दो बजे कोतवाली चौक से कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाली जायेगी. आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद दीपक घोष, पार्षद दिनेश सिंह, एके दत्ता, डॉ अभय कुमार घोष, प्रभु दयाल टिबड़ेवाल आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
भगवान एक, स्वरूप अनेक
भगवान एक, स्वरूप अनेक – बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में राम कथा का शुभारंभ फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुर 48 वर्षों से लगातार धार्मिक आयेाजन करना बड़ी बात है. 17 वर्षों से समिति की ओर से इसे बृहत रूप दिया गया है. इस बार श्रीराम कथा के साथ श्रीमद भागवत कथा होगी. उक्त बातें रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement