20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की तीन मूर्ति चोरी

ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की तीन मूर्ति चोरीफोटो- विद्यासागर-चोर ने गोलदारपट्टी में चोरी की तीन घटनाओं को दिया अंजाम-वर्षो पुरानी है ठाकुरबाड़ी की अष्टधातु की मूर्ति- ठाकुरबाड़ी में आने जाने वाले व आस पास के जुआरी पर चोरी करने का संदेहप्रतिनिधि, नाथनगरललमटिया थाना क्षेत्र के गोलदारपट‍्टी मोहल्ले में शनिवार की रात चाेरों ने एक साथ तीन […]

ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु की तीन मूर्ति चोरीफोटो- विद्यासागर-चोर ने गोलदारपट्टी में चोरी की तीन घटनाओं को दिया अंजाम-वर्षो पुरानी है ठाकुरबाड़ी की अष्टधातु की मूर्ति- ठाकुरबाड़ी में आने जाने वाले व आस पास के जुआरी पर चोरी करने का संदेहप्रतिनिधि, नाथनगरललमटिया थाना क्षेत्र के गोलदारपट‍्टी मोहल्ले में शनिवार की रात चाेरों ने एक साथ तीन चोरी की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना में चोरों ने गोलद‍्दारपट‍्टी की पुराने ठाकुरबाड़ी से अष्ठधातु की राम, लक्ष्मण व सीताजी की 10 इंच की प्रतिमा की चोरी कर ली. चोरी गयी मूर्तियों की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. दूसरी घटना में वहां से मात्र बीस गज दूर जय प्रकाश भगत के घर से हीरोहोंडा मोटरसाइकिल की चोरी कर ली और तीसरी घटना में कुंडीटोला बजरंगवली मंदिर का घंटा चोरी कर ली. गोलदारपट‍्टी ठाकुरबाड़ी में चोरों ने अंदर मंदिर के ग्रिल की कुंडी तोड़ कर अष्टधातु की राम, लक्षमण व सीता जी की तीन मूर्तियां और पीतल के लड‍्डू गोपाल की तीन मूर्तियां चोरी कर ली. जबकि मंदिर के बाहर का ताला लगा हुआ था. ठाकुरबाड़ी के पुजारी लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि इस ठाकुरबाड़ी का 12 लोग साल भर बारी-बारी से चाबी अपने पास रखते हैं. यह चाबी मनोज भगत, मिथिलेश भगत, रतन, यदुवंश, सत्यानारायण, अनिल, रघुनायक, राजीव, दिलीप, निखिल, निहाल, रामरंजेश्वर, गौरव, श्यामसुंदर, नीरज, शेष कुमार, सोनू, विनय कुमार, डॉ विपिन, ध्रुव, डॉ ललित, पृथ्वी, संजय, दीपक, अशाेक, सुरेश भगत आदि परिवार के पास बारी-बारी से महीने भर रहती है. रात में ठाकुरबाड़ी के सभी गेट पर ताला लगा था. चोर कैसे मंदिर के गर्भगृह में घुसा, नहीं मालूम है. उन्होंने चोरी का संदेह आस पास के लोगों पर जताया है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साल पहले गोलद‍्दार पट‍्टी के जुआरी सरगना रजनीश भगत को 17 जुआरी के साथ पुलिस ने पकड़ा था. इसके बावजूद भी इस क्षेत्र में जुआ का खेल जारी है. पुलिस को इस पर रोक लगानी चाहिए. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना की रात बाजार में संदिग्‍ध लोगों को पकड़ कर पूछताछ की गयी. साथ ही इस क्षेत्र के संदिग्ध मूर्ति चोर को भी पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंच सकती है. ललमटिया थाना प्रभारी ने बताया कि मूर्ति चोरी मामले में दिलीप कुमार भगत के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं मोटर साइकिल चोरी मामले में वाहन मालिक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कुंडीटोला बजरंगवली मंदिर का घंटा चोरी होने की भी सूचना मिली है. हालांकि इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. पुलिस सभी मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें