दौड़ते रहते हैं लेकिन नहीं बनता वोटर आइकार्ड हाल ललित भवन वोटर आइकार्ड सेंटर काफोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरललित भवन में वोटर आइकार्ड सेंटर पर आने वाले कई लोगों को वोटर आइकार्ड के लिये महीनों चक्कर लगाना पड़ रहा है. यहां आने वाले लोगों की माने तो एक बार में तो जल्दी किसी की समस्या का समाधान नहीं होता. इस केंद्र पर अपने बेटे के मतदाता पहचान पत्र में हुई गड़बड़ी को दुरुस्त कराने के लिए पहुंची कुश्ना खातून निवासी लखनपुर, प्रखंड सुलतानगंज ने बताया कि उनके बेटे आलमगीर पुत्र इदरीश अली का बीते चार साल से वोटरलिस्ट में नाम है. वोटर आइकार्ड तो बना है लेकिन इसमें उनके बेटे का फोटो नहीं है. कई बार दौड़ाने के बाद उन्हें बताया गया कि उनके बेटे को फार्म भर कर जमा करना होगा. बुधवार को कुश्ना ने बेटे के आइकार्ड में दुरुस्तीकरण के लिए एक बार पुन: फार्म भर कर जमा किया. भागलपुर जिले के लखनपुर गांव निवासी हजरा खातून ने बताया कि उनके घर के मो साहीन पुत्र सबूल व मो अहमद पुत्र स्व शमीन का मतदाता सूची में तो नाम है लेकिन वोटर आइकार्ड आज तक नहीं बना. जबकि कई बार फोटो खिचवाया गया व फार्म भरवाया गया. मतदाता पहचान पत्र के लिए कई बार दौड़ने के बाद मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला तो मजबूर होकर पुन: फार्म बुधवार को भर कर जमा किया. ललित भवन पर कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के कहलगांव, पूरब टोला निवासी महेश मंडल पुत्र गोविंद मंडल अपना व अपनी पत्नी आरती देवी का वोटर आइकार्ड लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी व पत्नी के वोटर आइकार्ड बनाने के लिए 13 जून 2015 को फार्म भर कर जमा किया था. श्री मंडल बताते हैं कि वे वोटर आइकार्ड के लिए यहां पर बार-बार आते हैं. हर बार कल आइयेगा-कल आइयेगा कह कर टाल दिया जाता है. स्थिति यह कि साढ़े चार माह बीतने के बावजूद उन्हें वोटर आइकार्ड नहीं मिला. सबौर प्रखंड के फतेहपुर गांव में रहने वाले मो तनवीर आलम के मतदाता पहचान पत्र में नाम तथा जन्म तिथि गलत है. ललित भवन पहुंचे वे मतदाता पहचान पत्र में दुरुस्तीकरण को लेकर वे तीन बार से आ रहे हैं और हर बार उनकी समस्या का निदान करने के बजाय बाद चार बजे आइये कह कर टाल दिया जाता है. कारण पूछने पर उन्हें सर्वर प्राब्लम बताया जाता है.
BREAKING NEWS
दौड़ते रहते हैं लेकिन नहीं बनता वोटर आइकार्ड
दौड़ते रहते हैं लेकिन नहीं बनता वोटर आइकार्ड हाल ललित भवन वोटर आइकार्ड सेंटर काफोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरललित भवन में वोटर आइकार्ड सेंटर पर आने वाले कई लोगों को वोटर आइकार्ड के लिये महीनों चक्कर लगाना पड़ रहा है. यहां आने वाले लोगों की माने तो एक बार में तो जल्दी किसी की समस्या का समाधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement