सौंदर्यीकरण का काम आधा-अधूरा, नहीं बना शेड व छतरी – प्रभात पड़ताल-चार -फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर पार्क जीर्णोद्वार मद से निर्माण कराये गये वार्ड 27 के विसर्जन घाट की स्थिति तीन साल में खराब हो गयी. 43 लाख की लागत से हुए सौंदर्यीकरण का काम भी आधा-अधूरा है. इस घाट के सौंदर्यीकरण का काम चार साल पहले शुरू किया गया था, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. नगर निगम द्वारा किये गये कार्य का सही तरीके से देख-रेख नहीं किया गया. सिर्फ दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ पूजा में ही घाट की सफाई होती है. घाट के किनारे सालों भर गंदगी का अंबार लगा रहता है. इस घाट पर नगर निगम की सफाई एजेंसी द्वारा समय-समय पर चोरी छिपे कूड़ा गिराया जाता है. निगम को जब इसका पता चलता है, तो कूड़ा गिराना बंद हो जाता है. कुछ दिन पहले विसर्जन व मेडिकल कॉलेज के रास्ते में कूड़ा गिराया जा रहा है. घाट किनारे गिराये गये कूड़ा को उठाने की बात निगम ने कही थी, लेकिन कूड़ा नहीं उठाया गया. सौंदर्यीकरण को पूरा करने की बात पिछले साल ही डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त से ही थी, लेकिन साल भर बाद भी कोई ठोस पहल नहीं हुआ. न छतरी न ही शौचालय का हुआ निर्माणइस घाट के सौंदर्यीकरण के तहत सीटिंग बेंच, शेड छतरी, सीढ़ी में टाइल्स, महिला स्नानागार, शौचालय का निर्माण होना था. सीटिंग बेंच व शेड छतरी का निर्माण नहीं हुआ. इस घाट पर महिला स्नानागार, महिला व पुरुष शौचालय का भी निर्माण नहीं हुआ. खंजरपुर सीढ़ी घाट में बने दोनों छतरी रख-रखाव के अभाव में टूट कर नीचे गये हैं.
BREAKING NEWS
सौंदर्यीकरण का काम आधा-अधूरा, नहीं बना शेड व छतरी
सौंदर्यीकरण का काम आधा-अधूरा, नहीं बना शेड व छतरी – प्रभात पड़ताल-चार -फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर पार्क जीर्णोद्वार मद से निर्माण कराये गये वार्ड 27 के विसर्जन घाट की स्थिति तीन साल में खराब हो गयी. 43 लाख की लागत से हुए सौंदर्यीकरण का काम भी आधा-अधूरा है. इस घाट के सौंदर्यीकरण का काम चार साल पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement