8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के तार से भरा पिकअप वैन जब्त, चार गिरफ्तार

चोरी के तार से भरा पिकअप वैन जब्त, चार गिरफ्तार मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बिहारीपुर में चोरी कर रखा गया था तारदिग्घी के पास पकड़ाया वैन शाहजंगी में भी हुई छापेमारी, मंसूर मियां की मोटरसाइकिल पुलिस ले गयी तार ढोने में मंसूर की मोटरसाइकिल यूज होने की बात सामने आयी है फोटो व्हाट्सएप पर वरीय […]

चोरी के तार से भरा पिकअप वैन जब्त, चार गिरफ्तार मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बिहारीपुर में चोरी कर रखा गया था तारदिग्घी के पास पकड़ाया वैन शाहजंगी में भी हुई छापेमारी, मंसूर मियां की मोटरसाइकिल पुलिस ले गयी तार ढोने में मंसूर की मोटरसाइकिल यूज होने की बात सामने आयी है फोटो व्हाट्सएप पर वरीय संवाददाताभागलपुर : चोरी के हाइटेंशन तार से भरे पिकअप वैन को मधुसूदनपुर पुलिस ने जब्त किया है. दिग्घी के पास पिकअप वैन को पुलिस ने पकड़ा. गाड़ी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होनेवालों में नाथनगर के रहने वाले गौरव मंडल और फंटुश मंडल के अलावा अन्य दो शामिल हैं. इन चारों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर पुलिस की छापेमारी जारी है. शाहजंगी में भी हुई छापेमारीपकड़े गये तार चोरों की निशानदेही पर हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी में भी पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने मंसूर मियां के घर पर छापेमारी की. पकड़े गये चोरों ने बताया है कि तार को ढाेने में मंसूर मियां की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस मंसूर मियां के घर से उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ले गयी. मंसूर के घर से तार के छोटे टुकड़े भी बरामद किये गये हैं. बड़ा गिरोह है सक्रिय हाइ टेंशन तार की चोरी में बड़ा गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि तार की चोरी की खबर मिलने के बाद रेकी की जा रही थी. पिकअप वैन में जो तार है उसमें कीचड़ लगे हुए हैं जिससे साफ है कि गांव के इलाकों में तार काटा गया है. पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें