नवगछिया. कदवा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कदवा पचगछिया टोला से जेल में बंद शातिर खोखा सिंह के भाई कपिलदेव सिंह को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. कदवा ओपी प्रभारी अनि संतोष कुमार गुप्त सूचना के आधार पर कपिलदेव सिंह के घर पर छापेमारी की.
छापेमारी के क्रम में कपिलदेव सिंह को भागने का मौका नहीं मिला और उसे घर से ही दबोच लिया गया. छानबीन के क्रम में कपिलदेव के कमर से एक 12 बोर का देशी लोडेड पिस्तौल और उसके घर से एक एक नाली बंदूक बरामद की गयी है. जानकारी मिली है कि खोखा सिंह के जेल चले जाने के बाद उसके गिरोह की कमान कपिलदेव सिंह ही संभाल रहा था.
मालूम हो कि पिछले दिनों ग्रामीणों के बीच खोखा सिंह की दादागिरी का मामला जगजाहिर होने के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर लिया था. कदवा पुलिस की दबिश के बाद खोखा ने पूर्णिया न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया था. इसके बाद खोखा के अवैध धंधों की देख भाल उसका भाई कर रहा था. पुलिस ने बताया कि कपिलदेव सिंह का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या व अन्य जघन्य मामलों में वह आरोपी रहा है. पुलिस कपिलदेव सिंह के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गयी है. कपिलदेव सिंह के गिरफ्तार होने के बाद ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है.
ग्रामीण स्तर से जानकारी मिली है कि पिछले दिनों कपिलदेव अवैध हथियारों के बल पर ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना रहा था. आर्म्स एक्ट मामले का आरोपी पकड़ायाकदवा ओपी प्रभारी अनि संतोष कुमार ने गुप्त सूचना पर कदवा गांव से ही आर्म्स एक्ट मामले का आरोपी अनिल सिंह को दबोच लिया है. पिछले दिनों अनिल सिंह के घर पर की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों की बरामदगी की थी. उस वक्त अनिल पुलिस को चमका दे कर वह भागने में सफल रहा, लेकिन रविवार की देर शाम पुलिस ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा है. सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा जायेगा.