भागलपुर : भागलपुर से दिल्ली, मुंबई की ओर 25 अक्तूबर से एक नवंबर व 18 से 24 नवंबर के बीच ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं तो कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिलेगा. ऐसे में आप को तत्काल कोटे और स्पेशल ट्रेन का सहारा लेना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन भी रविवार से ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ की तैयारी में जुट गया है.
इसमें रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस बल को ट्रेनों के प्लेटफाॅर्म पर आते ही खासकर जनरल बोगी के पास विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है. दूसरी तरफ तत्काल को लेकर भी सुबह 10 बजे से रिजर्वेशन काउंटर पर होनेवाली आपाधापी को रोकने के लिए आरपीएफ को अलर्ट किया गया है.दरअसल जिले के लोग मुख्य रूप से नौकरी व पढ़ाई को लेकर दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं.
वह दशहरा व दीपावली में त्योहार मनाने अपने घर आते हैं. इस तरह शहर में सरकारी व निजी क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी त्योहार मनाने अपने-अपने शहर जाते हैं. यही लोग दशहरा के बाद वापस जाते हैं और उस ओर जानेवाली सभी ट्रेन फुल हो जाती हैं. फिलहाल कई ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिल रहा और कई में नो रूम की स्थिति है.
आरक्षण की स्थिति दिवाली से पहले – 25 अक्तूबर से एक नवंबर तक दिल्ली जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मालदा नयी दिल्ली एक्सप्रेस, भागलपुर गरीब रथ, फरक्का एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट डेढ़ सौ तक है. वहीं मुंबई जानेवाली दो ट्रेनें गुवाहटी लोकमान्य तिलक व भागलपुर लोकमान्य तिलक में अगले दो नवंबर तक कंफर्म रिजर्वेशन नहीं है. छठ के बाद – 18 से 24 नवंबर तक दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में वेटिंग हो गया है. जबकि मुंबई जानेवाली ट्रेनों में चार दिसंबर तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.