भागलपुर: तीन दिनों के दशहरा मेला के दौरान शहर में 50 लाख से अधिक के गोलगप्पे का कारोबार होगा. इसे लेकर शहर के विभिन्न स्थानों रामसर, गोलाघाट व बूढ़ानाथ क्षेत्र के गोलगप्पा कारोबारी गोलगप्पा स्टॉक करने में जुट गये हैं.
गोलगप्पा कारोबारी की मानें तो वे और परिवार के सभी सदस्य मिल कर गोलगप्पा तैयार कर रहे हैं, ताकि तीन दिनों के मेला के दौरान एक माह से अधिक का कारोबार कर सकें. गोलाघाट के गोलगप्पा दुकानदार छोटू ने बताया कि सामान्य दिन में 500 से 1000 रुपये का गोलगप्पा बेच लेते हैं. मेला में सामान्य तौर पर 10 से 15 हजार तक के गोलगप्पे बेच लेते हैं. दूसरे गोलगप्पा विक्रेता रामचंद्र ने बताया कि शहर में 500 से अधिक गोलगप्पा दुकानदार हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से इस बार गोलगप्पा बनाना सस्ता हुआ, जिससे उनकी कमाई में इजाफा होगा. पिछले वर्ष रिफाइन व आलू के भाव चढ़े थे. गोलगप्पा के साथ लगने वाली सामग्री आलू, इमली, मसाला, रिफाइन आदि स्टॉक कर चुके हैं.