20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी शहर से दीपक राव

पश्चिमी शहर से दीपक राव निराश था मन, बूथ पर नहीं लगी कतारें-बाजार क्षेत्र के हरेक बूथ पर कमोबेश यही रहा हाल-मतदान को लेकर बाजार में नहीं खुली दुकानें भागलपुर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में शहर के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य बाजार, सराय, परबत्ती, विश्वविद्यालय क्षेत्र में वोटिंग का रुझान अच्छा नहीं रहा. […]

पश्चिमी शहर से दीपक राव निराश था मन, बूथ पर नहीं लगी कतारें-बाजार क्षेत्र के हरेक बूथ पर कमोबेश यही रहा हाल-मतदान को लेकर बाजार में नहीं खुली दुकानें भागलपुर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में शहर के पश्चिमी क्षेत्र में मुख्य बाजार, सराय, परबत्ती, विश्वविद्यालय क्षेत्र में वोटिंग का रुझान अच्छा नहीं रहा. इन क्षेत्रों में स्थित बूथों पर मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नहीं दिख रहा था. इससे दिनभर में कभी ऐसी स्थिति नहीं हुई कि किसी मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी हो, बल्कि कुछ बूथों पर तो मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते देखेे गये. सबसे बुरी स्थिति मुख्य बाजार क्षेत्र की रही. हालांकि मतदान को लेकर बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं, लेकिन मतदाता घरों से निकलकर बूथ तक नहीं पहुंचे. बाजार क्षेत्र के बाल सुबोधिनी पाठशाला स्थित मतदान केंद्र संख्या 181 की बात करें तो यहां पर सात से नौ बजे तक केवल 64 मतदाता ही पहुंचे थे. कुल 1167 वोटर में दो घंटा में पांच फीसदी ही मतदान हुआ. यहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की संख्या से आधी से भी कम रही. सारो साहून बूथ संख्या 90 पर आठ बजे तक 48 मतदाता ही पहुंच पाये थे. इसमें 15 महिला एवं 33 पुरुष मतदाता ही पहुंचे थे. मंसूरगंज राजकीय मध्य विद्यालय बूथ संख्या 28 पर एक घंटे में 27 मतदाता पहुंचे थे. बूथ संख्या 29 पर 31 मतदाता एवं 30 पर 26 मतदाता पहुंचे. जिला स्कूल बूथ संख्या 86 पर दिनभर में 39 फीसदी तो 87 पर 41 फीसदी मतदान हुआ. शारदा संगीत सदन में 39 फीसदी वोटिंग हुई. विश्वविद्यालय क्षेत्र में वोट पड़े, पर उत्साह नहीं पश्चिमी क्षेत्र के मिले-जुले लोग वाले इलाके में वोट तो पड़े, लेकिन मतदाताओं में लंबी कतारों वाला उत्साह नहीं दिखा. मारवाड़ी कॉलेज के बूथ संख्या 102 पर दोपहर 12 बजे तक कुल 816 मतदाताओं में 247 मतदाताओं ने, बूथ 101 पर कुल 885 मतदाता में 295 वोटिंग हुई. शाम तक मारवाड़ी कॉलेज के सभी बूथ पर 47 से 58 फीसदी तक वोटिंग हुई. महादेव सिंह कॉलेज के सभी बूथ पर दोपहर तक रुझान बढ़ा था, जिससे कुछ देर के लिए कतारें भी लगी थी. कंपनीबाग स्थित छात्रावास के बाहर मतदाताओं की भीड़ थी, लेकिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का इंतजार करना पड़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें