भागलपुर: शरद पूर्णिमा पर राम मंदिर को पूरा करने के संकल्प के साथ शुक्रवार को आरएसएस के सदस्यों ने शहर के विभिन्न इलाकों में कबड्डी, खो-खो व अंत्याक्षरी कार्यक्रम आयोजित किया.
आनंदराम ढांढानिया स्कूल में विभाग प्रचारक अंजनी कुमार की अध्यक्षता में कबड्डी व खो-खो खेला गया. इसके पूर्व विभाग प्रचारक के साथ सभी सदस्यों ने भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष संकल्प लिया कि मंदिर के अधूरे निर्माण को पूरा किया जायेगा. ईश्वरनगर में नगर कार्यवाह पवन गुप्ता ने स्कूली बच्चों व सदस्यों को संकल्प दिवस की जानकारी दी.
इसके बाद खेल हुआ. नवगछिया उच्च विद्यालय में मुनि विश्वामित्र शाखा के मुख्य शिक्षक हरि ऊं की अध्यक्षता में संकल्प दिवस मनाया गया जिसमें खेल प्रमुख विश्वास विभव एवं उनके सहयोगी कार्यकर्ता आयुष ने मोहल्ले से आये सभी महिला-पुरुषों एवं बच्चों को खेलने के तरीके के बारे में जानकारी दी. मौके पर बाल स्वयं सेवक सत्यम, स्वतंत्र, सुमित, रिसू, लक्की, अमन, सूरज, गूंजन, सूर्या, तेजस्वी, भारद्वाज, अभिषेक, शुभम, निर्भय आदि मौजूद थे.