भागलपुर: मायके से लग्जरी कार की मांग पूरी नहीं करने पर महिला को एचआइवी से संक्रमित कराने के मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है.
उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली महिला के साथ ऐसा करने वाले लमटिया थाना क्षेत्र के गोलदार पट्टी के उसके पति पति नितेंद्र कुमार भगत, ससुर अनिल कुमार भगत, सास मृदुला, ननद रजनी कुमारी भगत और डॉ आरपी भगत के अलावा निधि देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला के पिता ने एसएसपी विवेक कुमार से मुलाकात की थी.
एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी ज्ञान भारती को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. महिला द्वारा पुलिस के समक्ष पेश होकर अपनी जांच रिपोर्ट दिखाने और बयान देने के बाद प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.