Advertisement
नहीं मिली कार, तो पत्नी को किया एचआइवी संक्रमित
भागलपुर :उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी महिला ने गोलदार पट्टी ललमटिया निवासी अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसकी लग्जरी कार की मांग पूरी नहीं होने पर उसने उसे इंजेक्शन के द्वारा एचआइवी से संक्रमित करा दिया. उसने एक डॉक्टर पर भी इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. पति और ससुराल […]
भागलपुर :उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी महिला ने गोलदार पट्टी ललमटिया निवासी अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसकी लग्जरी कार की मांग पूरी नहीं होने पर उसने उसे इंजेक्शन के द्वारा एचआइवी से संक्रमित करा दिया. उसने एक डॉक्टर पर भी इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. पति और ससुराल वालों से परेशान महिला और उसके परिजन मंगलवार को एसएसपी से मिले.
पेट में पल रहे बच्चे के साथ उसे मारना चाहते थे : महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि वे उसे और उसके पेट में पल रहे बच्चे को मारना चाहते थे. लगभग डेढ़ महीने पहले महिला ने बच्चे को जन्म भी दिया, पर वह बच्चा बच नहीं पाया. महिला अपने पति और ससुरालवालों को सजा दिलवाना चाहती है.
कार के लिए बनाया जाता था दबाव : महिला ने लिखा है कि 6 दिसंबर 2013 को गोलदारपट्टी ललमटिया निवासी युवक से उसकी शादी हुई. शादी में उसके पिता ने छह लाख रुपये नकद उसके ससुरालवालों को दिया था. उसके अलावा लगभग पांच लाख का सामान भी दिया. शादी के बाद वह कुछ समय ससुराल में रहने के बाद वापस मायके आयी. मायके से वापस ससुराल जाने के बाद उस पर दबाव बनाया जाने लगा कि वह अपने मायके से लग्जरी कार मांगे. जब उसने ऐसा नहीं किया तो पिछले साल नवंबर में एक डॉक्टर के सहयोग से उसे इंजेक्शन देकर एचआइवी से संक्रमित करा दिया गया. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति का उस डॉक्टर की भांजी से अफेयर चल रहा है. महिला की जांच हुई तो उसे एचआइवी पॉजिटिव पाया गया. वह अपना इलाज करा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement