20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंता न करें हम साथ-साथ हैं : शाहनवाज हुसैन

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इस संबंध में स्पष्ट संदेश दे दिया है. इसके बावजूद अगर कुछ लोग पार्टी विरोधी काम करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. ये बातें मंगलवार की रात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहीं. उन्होंने दावा […]

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इस संबंध में स्पष्ट संदेश दे दिया है. इसके बावजूद अगर कुछ लोग पार्टी विरोधी काम करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. ये बातें मंगलवार की रात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहीं.
उन्होंने दावा किया कि पार्टी में कहीं कोई गड़बड़ नहीं है, हम सब नेता-कार्यकर्ता अधिकृत उम्मीदवार को जिताने की कोशिश में जुटेे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. भाजपा बिहार में अपने साथी दलों के साथ मिल कर सरकार बनायेगी. सीएम का नाम चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा.
हताश हैं विरोधी : सेहत नासाज लेकिन आत्मविश्वास से लबरेज भाजपा नेता ने कहा कि लालू-नीतीश और कांग्रेस के नेताओं की जुबान पर आ रही तल्खी इस बात का सबूत है कि अब उनमें हताशा बढ़ रही है. बिहार की जनता भाजपा का हर जगह समर्थन कर रही है. ओवैसी पर एक सवाल के जवाब में शाहनवाज ने साफ कहा कि भाजपा और ओवैसी नदी के दो पाट हैं. उनके बारे में पार्टी बात भी नहीं करना चाहती. लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का हक है. भाजपा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है.
अध्यक्ष की बात सब मानें : भागलपुर में पार्टी में किसी तरह की फूट से साफ इनकार करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो कहा है, सबको उनकी बात माननी चाहिए. मैं खुद पूरा जोर लगा रहा हूं. थोड़ी-बहुत नाराजगी है, तो उसे दूर करने की एक और कोशिश करूंगा. मेरा दावा है कि भाजपा अच्छा करेगी.
अल्पसंख्यक हमारे साथ : यह पूछने पर कि क्या बिहार का अल्पसंख्यक भाजपा को वोट देगा? हुसैन कहते हैं देखिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है … सबका साथ, सबका विकास. हमारे गंठबंधन ने नौ अल्पसंख्यकों को टिकट भी दिया है. मुझे पूरा भरोसा है कि अल्पसंख्यक अब किसी के बहकावे में नहीं आयेगा. हमें इस बार भारी समर्थन मिलने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें