10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलर पकड़, थप्पड़ लगाते ले गयी एसएसपी ऑफिस

भागलपुर: समाहरणालय परिसर में मंगलवार दोपहर पौने दो बजे अचानक से एक महिला ने लगभग 45 साल के एक पुरुष का कॉलर पकड़ा और उसको थप्पड़ लगाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते और वहां लोग जमा हो गये और उस व्यक्ति पर हाथ साफ करने लगे. महिला थाना बिहपुर की जयरामपुर निवासी मीरा देवी […]

भागलपुर: समाहरणालय परिसर में मंगलवार दोपहर पौने दो बजे अचानक से एक महिला ने लगभग 45 साल के एक पुरुष का कॉलर पकड़ा और उसको थप्पड़ लगाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते और वहां लोग जमा हो गये और उस व्यक्ति पर हाथ साफ करने लगे. महिला थाना बिहपुर की जयरामपुर निवासी मीरा देवी थी और पुरुष तेलघी का मिंटू राय था.

मामला ठगी का था. मीरा ने मिंटू पर अनुदान दिलाने के नाम पर 20 हजार ठगने का आरोप लगाया. मीरा मिंटू को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची. बाद में आदमपुर पुलिस दोनों को थाना ले गयी. एसएसपी ऑफिस से आदमपुर थाना तक मीरा और मिंटू उलझते रहे.

क्या है मामला
मीरा ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व वह अपने जमीन के सिलसिले में नवगछिया कोर्ट जाती थी. वहां अधिवक्ता बिरेंद्र मंडल के पास मिंटू राय मीरा से मिला. मिंटू राय ने मीरा से उसके नि:शक्त बेटे और मजदूर पति को अनुदान दिलाने के नाम पर पैसे मांगे. मीरा ने बताया कि उस समय उसे इंदिरा आवास के लिए पैसे मिले थे. इसमें उसने मिंटू को 10, पांच और पांच हजार करके 20 हजार दे दिये. पैसे लेते ही मिंटू ने नवगछिया में बैठना छोड़ दिया. मीरा ने बताया कि कुछ समय उपरांत पंचायत के बाद मिंटू ने मीरा को चार हजार रुपये लौटाये, जबकि 16 हजार रुपये कुछ दिन बाद लौटाने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद मिंटू गायब हो गया. तब से मीरा मिंटू की तलाश में थी. वहीं मिंटू का कहना था कि उसने मीरा से सिर्फ आठ हजार रुपये लिये थे, जिसमें पांच हजार उसने लौटा दिया है. अब उस पर सिर्फ तीन हजार रुपये बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें